चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में महिलाओं के लिए कई प्रकार की योजना लाकर महिलाओं को सम्मान दिए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन दूसरी ओर चित्तौड़गढ़ के महिला एवं बाल चिकित्सालय परिसर के अंदर गर्भवती महिलाओं को कॉरीडोर में बिठाकर ही टीकाकरण किया जा रहा है, जबकि इस परिसर में टीकाकरण के लिए उपयुक्त कक्ष बनाया हुआ है। प्रभारी डॉ. जय सिंह ने बताया कि महिलाओं के टीकाकरण के लिए उपयुक्त कक्ष बना हुआ है, लेकिन कॉरिडोर में टीकाकरण करने की बात सामने आई है, इसके लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वही टीकाकरण कक्ष के नर्सिंग कर्मी प्रकाश कुमावत ने बताया, कि टीकाकरण कॉरिडोर में बिठाकर ही किया जाता है। यहां कोई जगह नहीं बनी है। इंजेक्शन कक्ष में टीकाकरण नहीं होता है, टीकाकरण चार नंबर के कमरे में होता है। वही महिला नर्सिंग कर्मी ने टीकाकरण करने के बाद कहा, कि यह हमारा काम नहीं है हमारा काम टीका लगाना है कहीं पर भी बैठाकर लगा दे। इस प्रकार की लापरवाही पूर्वक कृत्य को चित्तौड़गढ़ महिला एवं बाल चिकित्सालय में अंजाम दिया जा रहा है। जिससे कई बार महिलाओं कॉलेज लज्जित होना पड़ता है, लापरवाही पूर्वक कॉरिडोर में टीकाकरण करना गंभीर बात है। जब महिलाएं टीकाकरण के लिए कक्ष के अंदर जाती है तो नर्सिंग कर्मियों द्वारा बाहर बैठने को कहा जाता है और कॉरीडोर में बैठाकर ही टीका लगा दिया जाता है , ताकि टीकाकरण कक्ष में बैठकर नर्सिंग स्टाफ गप्पे हांकने में में कोई बाधा ना उत्पन्न होवें। जानकारी के अभाव में कई महिलाएं शिकायत नहीं कर पाती है। इस संदर्भ में जागरूक जनता संवाददाता द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामकेश गुर्जर से संपर्क करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।
इसकी मुझे जानकारी नहीं है वहां की व्यवस्था डॉक्टर जय सिंह मीणा देखते हैं।
डॉ. दिनेश वैष्णव, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी श्री सांवरियाजी राजकीय जिला चिकित्सालय,चित्तौड़गढ़
.
.
.