बीकानेर : अवैध मादक पर भादू का बड़ा शिकंजा, पंजाब का तस्कर चढ़ा हत्थे, चार हजार ट्रोमाडोल जब्त

बीकानेर@जागरूक जनता । बीकानेर पुलिस की अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ का अभियान जारी है, जंहा जिले की छत्तरगढ़ थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसते हुए करीब चार हजार नशीली खतरनाक ट्रोमाडोल गोलियों के साथ पंजाब के तस्कर को दबोचा है यह कार्रवाई छत्तरगढ़ थानाधिकारी जयकुमार भादू मय टीम ने की है ।
थानाधिकारी भादू से मिली जानकारी के पास बीती रात वे गश्त कर रहे थे। इसी दौरान नजद 559 आरडी रोड़ पर आरोपी की कार दिखी। शक के आधार पर कार रुकवाकर तलाशी ली तो उसमें गोलियां मिली। आरोपी फलौदी से गोलियां खरीदकर लाया था। वहीं पंजाब में सप्लाई करने वाला था। आरोपी तस्कर की पहचान पीएस संगत, भटिंडा, पंजाब निवासी 35 वर्षीय गुरजंट सिंह उर्फ जन्टा पुत्र बोघसिंह मजबी सिख के रूप में हुई है। आरोपी वर्तमान में हनुमानगढ़ के धोलीपाल में रहता है। आरोपी से दिल्ली नंबर की डीएल 8 सीके 7955 मारुती स्विफ्ट कार बरामद हुई है। वहीं 4020 नशीली ट्रोमाडोल व रेडोल गोलियां बरामद हुई है। आरोपी तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है।आज आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा। मामले की जांच पूगल थानाधिकारी महेश शिला को दी गई है।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related