बीकानेर : अवैध मादक पर भादू का बड़ा शिकंजा, पंजाब का तस्कर चढ़ा हत्थे, चार हजार ट्रोमाडोल जब्त


बीकानेर@जागरूक जनता । बीकानेर पुलिस की अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ का अभियान जारी है, जंहा जिले की छत्तरगढ़ थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसते हुए करीब चार हजार नशीली खतरनाक ट्रोमाडोल गोलियों के साथ पंजाब के तस्कर को दबोचा है यह कार्रवाई छत्तरगढ़ थानाधिकारी जयकुमार भादू मय टीम ने की है ।
थानाधिकारी भादू से मिली जानकारी के पास बीती रात वे गश्त कर रहे थे। इसी दौरान नजद 559 आरडी रोड़ पर आरोपी की कार दिखी। शक के आधार पर कार रुकवाकर तलाशी ली तो उसमें गोलियां मिली। आरोपी फलौदी से गोलियां खरीदकर लाया था। वहीं पंजाब में सप्लाई करने वाला था। आरोपी तस्कर की पहचान पीएस संगत, भटिंडा, पंजाब निवासी 35 वर्षीय गुरजंट सिंह उर्फ जन्टा पुत्र बोघसिंह मजबी सिख के रूप में हुई है। आरोपी वर्तमान में हनुमानगढ़ के धोलीपाल में रहता है। आरोपी से दिल्ली नंबर की डीएल 8 सीके 7955 मारुती स्विफ्ट कार बरामद हुई है। वहीं 4020 नशीली ट्रोमाडोल व रेडोल गोलियां बरामद हुई है। आरोपी तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है।आज आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा। मामले की जांच पूगल थानाधिकारी महेश शिला को दी गई है।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विधायक मुरावतिया ने बीच सड़क पर चरवाहे को दिए लाठीबाजी के टिप्स

Tue Aug 17 , 2021
चरवाहे को लाठी से कलाबाजी करते हुए देखा तो गाड़ी रोकी, खुद ने लाठी घुमा बताएं युवक को टिप्स, बोले: पहले गांवों में होती थी प्रतियोगिताएं नागौर। विधानसभा में तेजा गायन और 68 साल की उम्र में पुश अप चर्चा […]

You May Like

Breaking News