चरवाहे को लाठी से कलाबाजी करते हुए देखा तो गाड़ी रोकी, खुद ने लाठी घुमा बताएं युवक को टिप्स, बोले: पहले गांवों में होती थी प्रतियोगिताएं
नागौर। विधानसभा में तेजा गायन और 68 साल की उम्र में पुश अप चर्चा में रहने वाले MLA मुरावतिया एक बार फिर से बीच सड़ पर लाठीबाजी की करतब दिखा सुर्खियों में आए है। इसका इन्होंने वीडियो भी बनाया और इसे रिपोर्टर के साथ शेयर भी किया। जब चरवाहे को लाठी से कालाबाजी करते देखा तो वे अपने आप को रोक नहीं सके और खुद ने लाठीबाजी करते हुए युवक को टिप्स भी दिए।
विधायक मुरावतिया मकराना से जयपुर जा रहे थे। तभी उनकी नजर रास्ते में नावां बाईपास पर एक बकरियां चरा रहे चरवाले पर पड़ी। वह करतब दिखाते हुए लाठी घुमा रहा था। इसे देख विधायक खुद को रोक नहीं पाए और वहीं गाड़ी रोक दी। पहले तो उन्होंने युवक को दोबारा कलाबाजी दिखाने का बोला। इसके बाद खुद ने हाथों में लाठी ली और कलाबाजी दिखाने लगे। इसके साथ ही उन्होंने टिप्स भी दिए कि यह सारा कलाइयों का खेल होता है। उन्होंने बताया कि बङ़ी तेज एवं कलात्मक तरीके से अपनी कलाइयों के सहारे लाठी घुमाना बहुत ज्यादा कठिन है। पहले के दौर में इस प्रकार की लाठी चलाने की कई गांवों में प्रतियोगिताएं होती थी, लेकिन अब यह बंद हो चुकी है।
68 साल के MLA मुरावतिया पुश अप लगाते हैं, विधानसभा में तेजा गायन भी कर चुके हैं
मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया 68 साल की उम्र में भी पुश अप लगाते हैं। पिछले दिनों कुछ ग्रामीण युवाओं के साथ पुश अप और उनके साथ दौड़ लगाते हुए का भी उन्होंने एक वीडियो बनाया था। संगीत में भी रूचि हैं। वे विधानसभा में तेजा गायन भी कर चुके हैं। भजन संध्या और कार्यक्रमों में भजन भी गाते हैं।