सीकर@जागरूक जनता । सोने के जेवर बनाने वाला कारीगर सीकर के ज्वैलर्स व्यापारियों का करीब 75 लाख रुपए का सोना और 14 लाख रुपए नकदी लेकर फरार हो गया। शादी के सीजन में लोगों के आर्डर पर गहने तैयार करने के लिए कारीगर को सोना दिया था। कारीगर की ठगी में करीब 15 ज्वैलर मंगलवार को कोतवाली थाने पहुंचे और शिकायत दी। फरार होने वाला कारीगर फूलकुमार बंगाली है जो पश्चिम बंगाल के हावड़ा का रहने वाला है। पिछले 16 साल से सीकर में रहकर सोने की कारीगरी करता है।
जिसकी शिकायत ज्वैलर राधेश्याम सोनी ने थाने में दी है, शिकायत में बताया है कि 195 ग्राम सोना जेवर बनाने के लिए फूल कुमार को देकर आया था। जिस पार्टी के लिए जेवर तैयार कराए हैं उसका फोन आने पर कारीगर के पास गया तो दुकान पर ताला मिला।
वहीं ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष त्रिलोकचंद जालू ने बताया कि सीकर में करीब 2000 बंगाली कारीगर सोने चांदी के जेवर बनाने का काम करते है। व्यापारियों का सोना लेकर भागने की पहली घटना नहीं है। एक दर्जन से अधिक बार कारीगर एक साल में सोना लेकर भाग चुके है। कई दफा पुलिस को कहा गया है कि इन कारीगरों का वैरिफिकेशन कर उसके बाद ही काम करने की मंजूरी दी जाए।