-नारायण उपाध्याय
बीकानेर@जागरूक जनता । बीकानेर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटनाक्रम के मात्र 4 घण्टे में ही नयाशहर थाना क्षेत्र के भंवरलाल जाजड़ा हत्याकांड के आरोपी को पकड़ लिया है । नयाशहर पुलिस इंस्पेक्टर महेंद्र मीणा ने बताया कि हत्याकांड के आरोपी विकास रंगा पुत्र राजेन्द्र रंगा को दबोच लिया है । मीणा के अनुसार अभी आरोपी की गिरफ्तारी होना बाकी है क्योंकि पूछताछ व कुछ औपचारिकताएं बाकी है ऐसे में इन सभी को पूरा करने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी दर्ज की जाएगी ।
यह है हत्याकांड का संगीन मामला..
पुलिस के अनुसार भंवरलाल व आरोपी विकास दोनों शहर की गवरा देवी श्मशान भूमि में थे । शनिवार को दोनों में मामूली बात को लेकर कहासुनी हुई थी । जिसको लेकर आरोपी विकास रंगा भंवरलाल जाजड़ा से रंजिश रखता था । पुलिस के अनुसार रविवार को आरोपी विकास ने भंवरलाल को शनिवार वाली बात को खत्म करने व गिला-शिकवा मिटाने के लिए गवरा देवी शमशान भूमि में बुलाया और जंहा किसी बात को लेकर इनका आपस मे फिर झगड़ा हो गया जंहा आरोपी विकास ने अपने परिचित पूनम स्वामी को फोन कर कहा कि वह झगड़ रहे हैं । पूनम मौके पर पहुंचा और देखते ही देखते आरोपी ने भंवरलाल को चाकू मार दिया । घायल भंवरलाल को पूनम पीबीएम अस्पताल ले गया । जंहा चिकित्सकों ने भंवरलाल को मृत घोषित कर दिया । घटना के बाद मृतक के परिजनों व समाज के मौजिज लोगों व सीओ सिटी सुभाष शर्मा की मौजूदगी में मृतक का पोस्टमार्टम किया गया जिसके बाद शाम को भंवरलाल जाजड़ा का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया ।
पुलिस ने आरोपी की तलाश में सारा शहर खंगाल डाला..
आरोपी विकास रंगा की तलाश में सीओ सिटी सुभाष शर्मा, सीओ पवन भदौरिया, इंस्पेक्टर महेंद्र मीणा मय नयाशहर थाना पुलिस का पूरा जाब्ता फील्ड में उतर गया इस दौरान टीम ने शहर का चप्पा-चप्पा छान मारा वंही साईबर तकनीक का इस्तेमाल किया गया । और आखिरकार चार घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस टीम ने आरोपी विकास रंगा को डूडी पेट्रोल पंप के पास स्थित एक मकान से दबोच लिया ।
छुपने के लिए हर जगह मारे हाथ पांव..
सूत्रों के अनुसार वारदात के बाद आरोपी ने छुपने के लिए शहर में कई जगह अपने जानकारों से मदद मांगी थी लेकिन किसी ने उसे शरण नही दी, तो आरोपी डूडी पेट्रोल पंप के पास स्थित मकान में अंडरग्राउंड हो गया । पुलिस को यही सुराग उसके ठिकाने तक ले गया क्योंकि जिस-जिस जगह आरोपी शरण लेने के लिए गया वंहा से पुलिस उसके पीछे-पीछे लगी रही और आखिरकार आरोपी की लोकेशन ट्रेस हुई तो पुलिस टीम ने फौरन दबिश देकर आरोपी को दबोच लिया । फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी कुछ औपचारिकता के चलते होना बाकी है ।
हत्याकांड की दबी हुई परते खुलना है बाकी…
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी विकास नशेड़ी है वंही इसका मानसिक संतुलन भी ठीक नही बताया जा रहा लेकिन जिस तरह से इसने बेरहमी से हत्याकांड को अंजाम दिया है उससे लगता है यह साइकोलॉजी की दुनियां में जी रहा है । फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है । इंस्पेक्टर मीणा के अनुसार आरोपी विकास से कड़ी पूछताछ की जाएगी जिससे इस हत्याकांड में दबे हुए असली राज खुलकर सामने आएंगे वंही इस हत्याकांड में तीसरा गवाह इनका दोस्त होना सामने आया है जिससे भी पुलिस खुलकर पूछताछ करेगी । इंस्पेक्टर महेंद्र मीणा ने बताया इस मामले को लेकर सोमवार को जिला पुलिस के उच्चाधिकारी मीडिया को प्रेस ब्रीफ कर सकते है, जिसमे और राज खुलकर सामने आ सकते है ।