भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज शुरू कराने में गांगुली साबित होंगे बड़ा फैक्टर: अकमल

Date:

अकमल का कहना है कि गांगुली ने पाकिस्तान के खिलाफ बहुत सारे मैच खेले हैं और वह इन मुकाबलों की अहमियत समझते हैं। अकमल का कहना है कि गांगुली इस बात को जानते हैं कि क्रिकेट इन दोनों देशों को करीब ला सकता है।

भारत के क्रिकेट फैंस टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबला देखने के लिए हमेशा उत्साहित रहते हैं। इन दोनों टीमों के बीच होने वाला मुकाबला किसी जंग से कम नहीं होता। सभी लोग अपना काम छोड़कर भारत—पाकिस्तान का मुकाबला देखने के लिए टीवी के सामेन बैठ जाते हैं। हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही तनातनी की वजह से दोनों टीमों के बीच पिछले काफी समय से कोई बाइलेट्रल सीरीज नहीं हो पाई है। अब पाकितान के विकेटकीपर—बल्लेबाज कामरान अकमल ने इस मामले पर अपनी राय रखी है। उनका कहना है कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज शुरू करना चाहते हैं,लेकिन खुलकर इस बारे में बात नहीं करते।

भारतीय क्रिकेटर्स भी चाहते हैं सीरीज
कामरान अकमल का कहना है कि भारतीय क्रिकेटर्स भी पाकिस्तान टीम से टकराव चाहते हैं, लेकिन इस मामले पर खुलकर बात नहीं करते। पत्रकार सवेरा पाशा के यूट्यूब चैनल पर कामरान अकमल ने कहा कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली सबसे बड़े फैक्टर हैं। अकमल का कहना है कि गांगुली ने पाकिस्तान के खिलाफ बहुत सारे मैच खेले हैं और वह इन मुकाबलों की अहमियत समझते हैं। अकमल का कहना है कि गांगुली इस बात को जानते हैं कि क्रिकेट इन दोनों देशों को करीब ला सकता है। अकमल का कहना है कि उन्हें लगता है कि गांगुली अपने कार्यकाल में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच देखना चाहते हैं।

हमारी तरह पहला कदम नहीं उठाना चाहते
अकमल ने यूट्यूब चैनल पर कहा,’मुझे पता है कि वो (सौरव गांगुली) ऐसी ख्वाहिश रखते हैं, मैंने उनके खिलाफ मैच खेला है और मैं मानता कि वो ऐसा सोच रहे होंगे।’ साथ ही उन्होंने कहा कि उस दौरे के खिलाड़ी भी ऐसा चाहते हैं, लेकिन खुलकर नहीं बोल सकते क्योंकि यह बड़ा मुद्दा बन जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि वह लोग हमारी तरह नहीं हैं जो पहला कदम उठाएं।

‘न्यूट्रल वेन्यू पर न हो मैच’
साथ ही उन्होंने आईसीसी को लेकर कहा कि दोनों देशों के बीच मुकाबला कराने में आईसीसी अहम भूमिका निभा सकता है, खासकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मामले में। अकमल का कहना है कि वे लोग भारत जाकर खेलें और टीम इंडिया पाकिस्तान आकर मुकाबला करें। उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देशों के बीच मैच न्यूट्रल वेन्यू नहीं होने चाहिए, तभी दोनों देशों के बीच रिश्तों में सुधार होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विभागीय अधिकारी बीज, उर्वरक एवं कीटनाशकों की गुणवता और उपलब्धता करे सुनिश्चित- डॉ. किरोड़ी लाल मीणा

रबी-2024 गुण नियंत्रण अभियान 15 नवम्बर तक उर्वरकों की कालाबाजारी,...

ट्रोमाकर्मियों ने लिया अधिकतम पीडि़तों की जान बचाने का संकल्प

जयपुर. ट्रोमा सेंटर के नोडल अधिकारी डॉ अनुराग धाकड...