Punjab Election 2022: 25 साल बाद बादल और मायावती ने मिलाया हाथ, बढ़ सकती हैं कैप्टन अमरिंदर सिंह की मुश्किलें

पंजाब में अगले साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले शिरोमणि अकाली दल (शिअद) व बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने गठबंधन कर लिया है। माना जा रहा है कि बीएसपी 20 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है।

नई दिल्ली। पंजाब की राजनीति में पिछले कुछ दिनों जबरदस्त हलचल मची है। एक तरफ पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। वहीं दूसरी तरफ शिरोमणि अकाली दल (SAD) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल उन्हे चकमा देने के फिराक में है। ऐसे में सीएम अमरिंदर सिंह चौतरफा घिरते हुए नजर आ रहे है। इस बीच खबर आ रही है कि उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती और पंजाब के पूर्व मुख्‍यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पूर्व उपमुख्‍यमंत्री सुखबीर सिंह बादल की पार्टियां करीब आ गई है। पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव से पहले दोनों पार्टी ने गठबंधन कर लिया है।

25 साल बाद बसपा और शिअद का गठजोड़
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने तीन कृषि कानूनों को लेकर भारतीय जनता पार्टी से लेकर पिछले साल नाता तोड़ लिया था। सूत्रों ने बताया कि गठबंधन के बारे में दोनों पार्टियां आज आधिकारिक घोषणा कर सकती हैं। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) का बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से 25 साल बाद फिर गठजोड़ होना तय है। सूत्रों के मुताबिक SAD और BSP के गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही है। 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान बसपा को दोआबा की कुछ सीटों पर अच्छे वोट मिले हैं जिसे लेकर पार्टी उत्साहित है। माना जा रहा है कि बीएसपी 20 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है।

एक साल चला था गठबंधन
आपको बता दे कि अकाली दल और बसपा साल 1996 के लोकसभा चुनाव के 25 साल बाद एक बार फिर हाथ मिला रहे हैं। साल 1996 के लोकसभा चुनाव में दोनों पार्टियों के गठबंधन ने पंजाब की 13 में से 11 सीटों पर जीत दर्ज की थी। मायावती के नेतृत्व वाली बसपा ने तब तीन सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि अकाली दल ने 10 में से आठ सीटों अपने नाम किया था। लेकिन एक साल बाद यानी 1997 के विधानसभा चुनाव तक आते आते यह गठबंधन टूट गया है। अकाली दल ने भाजपा के साथ नया गठजोड़ बना लिया।

बीजेपी, कांग्रेस और आप के साथ नहीं कर सकते गठबंधन
पिछले दिनों गठबंधन के सवाल पर सुखबीर बादल ने साफ कर दिया था कि उनकी पार्टी कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी (आप) को छोड़कर किसी के भी साथ गठबंधन के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि इन पार्टियों के साथ अब गठबंधन नहीं किया जा सकता। बीजेपी ने देश के किसानों के साथ धोखा किया है। ऐसे में भाजपा के साथ गठबंधन का कोई इरादा नहीं है। माना जा रहा है कि राज्य में 31 फीसदी दलित वोटों पर बसपा की अच्छी पकड़ है। पंजाब में दलितों की आबादी करीब 40 फीसदी है।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी और मुख्‍यमंत्री श्री शर्मा की मुलाकात

श्री देवनानी ने मुख्‍यमंत्री को भारत विभाजन का दंश...

प्रदेश में डीएपी, एसएसपी व एनपीके बुवाई के लिए पर्याप्तः कृषि विभाग

राज्य सरकार डीएपी आपूर्ति बढाने के लिए निरन्तर प्रयासरत जयपुर।...

आईएचआईटीसी में ज्यादा से ज्यादा कृषकों को दिया जाये प्रशिक्षण: श्री राजन विशाल

जयपुर। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल...

यूईएम जयपुर ने “अंतर्राष्ट्रीय उद्योग संस्थान मीट (आईआईआईएम) – सिनर्जी समिट 2024” की मेजबानी की

यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर ने संयुक्त...