राठौर ने शिक्षा मंत्री डोटासरा को लिखा पत्र,नियमानुसार प्रतीक्षा सूचि जारी करने की मांग


रीट भर्ती 2016 मामला

जागरूक जनता नेटवर्क
जयपुर : उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौर ने रीट भर्ती 2016 में अंग्रेजी व गणित-विज्ञान के रिक्त पदों पर वेटिंग सूचि जारी करने बाबत शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा को पत्र लिखा है | शनिवार को प्रेषित पत्र में उन्होंने आरोप लगाया है कि शिक्षा निदेशालय ने उक्त भर्ती में कार्मिक विभाग के प्रतीक्षा सूचि संबंधी 13 जनवरी 2016 के परिपत्र को दरकिनार कर मामले को अटका रखा है | उन्होंने उक्त परिपत्र को तुरंत संज्ञान में लेते हुए अंग्रेजी के रिक्त 826 तथा गणित-विज्ञान के 877 पदों पर नियमानुसार प्रतीक्षा सूचि जारी करवाने बाबत आवश्यक निर्देश देने की मांग की है |

गौरतलब है कि इस मामले में निदेशालय द्वारा प्रतीक्षा सूचि के परिपत्र की पालना नहीं होने से एक बार भी प्रतीक्षा सूचि जारी नहीं हुई है | राजस्थान हाई कोर्ट की एकल व डबल पीठ भी प्रतीक्षा सूचि का आदेश दे चुकी है | लेकिन निदेशालय ने अपील दर अपील मामले को सुप्रीम कोर्ट में अटकाया हुआ है | जबकि पीड़ित बेरोजगार लगातार एसएलपी वापिस लेकर प्रतीक्षा सूचि जारी करने की मांग कर रहें हैं | उधर शिक्षा मंत्री भी इस मामले में दायर एसएलपी वापसी हेतु लगातार सकारात्मक आश्वासन दे रहे हैं,लेकिन निदेशालय अभी तक गलत सर्कुलर अपनाने की खामी को छुपाने में सफल रहा है | सूत्रों के अनुसार अगले हफ्ते इस प्रकरण में सरकार एसएलपी वापसी की घोषणा करके बेरोजगारों को राहत दे सकती है |

.

.

.

.


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गहलोत सरकार का बड़ा फैसला- 18 साल तक की उम्र तक बच्चों को हर महीने मिलेंगे 2500 रुपए, विधवाओं को मिलेगी पेंशन

Sat Jun 12 , 2021
जागरूक जनता नेटवर्कजयपुर। कोरोना की वजह से अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों के लिए राजस्थान के अशोक गहलोत सरकार ने मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना का एलान किया है। इस योजना के तहत अनाथ हो चुके बच्चों को 18 […]

You May Like

Breaking News