बीकानेर : ब्लैक फंगस के आगे कोरोना हुआ निढाल, बुधवार की पहली रिपोर्ट में आए इतने पॉजिटिव

बीकानेर : ब्लैक फंगस के आगे कोरोना हुआ निढाल, बुधवार की पहली रिपोर्ट में आए इतने पॉजिटिव

बीकानेर@जागरूक जनता । जिले में कोरोना संक्रमण अब खात्मे की और बढ़ चला है जंहा इसके आंकड़े दो डिजिट में सिमट कर रह गए है मात्र 50 के निचे इसकी संख्या इन दिनों सामने आ रही है । बुधवार को सुबह की पहली रिपोर्ट में 13 नए संक्रमित रिपोर्ट हुए है । वंही इसके उलट ब्लैक फंगस नामक वायरस अपना रौद्र रूप दिखा रहा है । जंहा मंगलवार इसके सात नए केस और सामने आए हैं वंही इस बीमारी से अब तक 12 मरीजों की जान जा चुकी है । वंही राहत की बात यह है कि पीबीएम हॉस्पिटल में मंगलवार को पांच मरीजों की सफलतापूर्वक सर्जरी की गई है । इनमें से एक मरीज का जबड़ा निकालना पड़ा । कुल 45 मरीजों की सर्जरी हो चुकी है । हॉस्पिटल से मिली सूचना के अनुसार ब्लैक फंगस के अब तक कुल 78 केस रिपोर्ट हुए हैं । पीबीएम हॉस्पिटल के पी और जेड वार्ड में 60 मरीज भर्ती हैं । ऐसे में आमजन को जरूरी है कि सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का शत प्रतिशत पालन करें । अफवाहों पर ध्यान कतई ना दे क्योंकि सरकार व हमारे जाबांज डॉक्टर एंव स्वास्थ्य कर्मी युद्धस्तर पर इस वायरस को हराने के लिए डटे हुए है । इसलिए पैनिक ना बने । सतर्क रहें सुरक्षित रहें ।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...