कलेक्टर मेहता की प्रभावी मोनिटरिंग से वेक्सीनेशन को मिली बड़ी उपलब्धि, 18+ वालों के लिए आई बड़ी खबर

कलेक्टर मेहता की प्रभावी मोनिटरिंग से वेक्सीनेशन को मिली बड़ी उपलब्धि,18+ वालों के लिए आई बड़ी खबर

बीकानेर@जागरूक जनता । जिले के वाशिंदों की टीकाकरण के प्रति जागरूकता ने कमाल कर दिखाया है जंहा प्रदेश में वेक्सीनेशन में निचले पायदान पर रहा बीकानेर अब टॉप सूची पर आ गया है । जिसका श्रेय जिला कलेक्टर नमित मेहता की प्रभावी मॉनीटिरिंग व स्वास्थ्य विभाग के आरसीएचओ डॉ राजेश गुप्ता सहित उनकी टीम के आपसी समन्वय को जाता है । आरसीएचओ डॉ गुप्ता ने बताया जिला कलेक्टर के निर्देशन व उनकी प्रभावी मॉनीटिरिंग में पूरे प्रदेश में  बीकानेर टीकाकरण में टॉप सूची में आ गया है जंहा 18+ वेक्सीनेशन में दूसरी रेंक व 45+ के वेक्सीनेशन में 10वीं रेंक तथा बाकी ओवरऑल वेक्सीनेशन में 7वीं रेंक के पायदान पर पहुंच गया है जो कि बड़ी उपलब्धि है । वंही इस बीच आपको बता दे, की रविवार को जिले में 18+ की डोज उपलब्ध नही होने के चलते इस वर्ग का वेक्सीनेशन नही होगा । आरसीएचओ ने बताया रविवार को बीकानेर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में 18 से 44 आयु वर्ग वालो के सेशन नही लगेंगे लिहाजा आज रात 9 बजे ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग नही होगी ऐसे में इस वर्ग वालों को फिलहाल हिम्मत दिखाते हुए इंतजार करना होगा । वंही 18+ के टीकाकरण को लेकर आरसीएचओ ने बताया कि आज स्वास्थ्य विभाग के मुख्य सचिव से हुई वीसी में उन्हें बताया गया कि 18+ आयु वर्ग वालों के लिए अगले दो से तीन दिन में डोज मिल जाएगी ऐसे में उम्मीद है कि मंगलवार को 18+ वालो के सेशन बड़े स्तर पर आयोजित किये जायेंगे । वंही रविवार को शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 45+ वालों के सेशन आयोजित किये जाएंगे जिसमे कोविशील्ड व कोवेक्सीन की डोज लगाई जाएगी ।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन एमपी इकाई संगठन को मजबूती के होंगे प्रयास

जागरूक जनता नेटवर्क @ इंदौर। अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन मध्य...