ऊर्जा मंत्री डाॅ. कल्ला ने सुने अभाव अभियोग
बीकानेर@जागरूक जनता। ऊर्जा तथा जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बी. डी. कल्ला ने शनिवार को कोविड प्रोटोकॉल की पालना करते हुए जनसुनवाई की। इस दौरान आमजन ने अपनी समस्याएं ऊर्जा मंत्री के समक्ष रखीं, जिन पर डॉ. कल्ला ने सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। डॉ. कल्ला ने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के मद्देनजर आमजन से एडवाइजरी की पालना करने की अपील की और कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी समझे। अतिआवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले। इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करें। अगले कुछ दिनों की सावधानी से कोरोना पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकेगा। जनसुनवाई के दौरान आमजन ने पानी, बिजली और सड़क से जुड़े प्रकरणों के निस्तारण के लिए परिवाद प्रस्तुत किए। जिनके निस्तारण के निर्देश डॉ. कल्ला ने दूरभाष पर सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। उन्होंने जनसुनवाई के लिए आए लोगों को कोविड टीकाकरण के लिए प्रेरित किया और मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 31 मई तक पंजीकरण करवाने का आह्वान किया।