मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वैश्विक महामारी कोरोना पर नियंत्रण के लिए की गई व्यवस्थाओं की तरह ही कोविड वैक्सीनेशन प्रबंधन में भी प्रदेश को अग्रणी बताते हुए कहा है कि कुशल प्रबंधन द्वारा हम कोविड वैक्सीनेशन का रोल मॉडल देश के सामने प्रस्तुत करेंगे।
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वैश्विक महामारी कोरोना पर नियंत्रण के लिए की गई व्यवस्थाओं की तरह ही कोविड वैक्सीनेशन प्रबंधन में भी प्रदेश को अग्रणी बताते हुए कहा है कि कुशल प्रबंधन द्वारा हम कोविड वैक्सीनेशन का रोल मॉडल देश के सामने प्रस्तुत करेंगे। गहलोत ने आज सोशल मीडिया के जरिए यह बात कही। उन्होंने कहा कि राजस्थान सतर्क है एवं कुशल प्रबंधन द्वारा हम कोविड वैक्सीनेशन का रोल मॉडल देश के सामने प्रस्तुत करेंगे।
उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन की तैयारी को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के स्टेट हैड के अनुसार देशभर में राजस्थान एकमात्र प्रदेश है, जो सभी मानकों में अग्रणी है। कोविड मैनेजमेंट की तरह कोविड वैक्सीनेशन प्रबंधन में भी राजस्थान देशभर में आगे है।