सात सालों से फरार वारंटी अपने ही गांव में पहचान छुपाकर रह रहा था, गौरव खिडिया की टीम ने भनक लगते ही बिल से निकाल पहुंचाया काल कोठरी में, पढ़े खबर


थानाधिकारी गौरव खिडीया ने बताया कि फरार वारंटी देवसिंह पुत्र मालमसिंह जाति राजपुत उम्र 45 साल निवासी छापर,चुरू अपने गांव मे पहचान छुपाकर रह रहा था व पुछने पर नाम पते भी गलत बता रहा था । लेकिन साये की तरह पीछे पड़ी जामसर थाना पुलिस टीम ने आखिरकार आरोपी की तस्दीक कर उसे दबोच लिया ।

बीकानेर@जागरूक जनता । एसपी चन्द्रा के नेर्तत्व में बीकानेर पुलिस अपराधियों पर कहर बनकर बरप रही है, अगर साफ-साफ शब्दों में कहे तो जुर्म की दुनियां के शातिर अपराधी जो भूमिगत हो चुके है, और अपनी पहचान छुपाकर रह रहे है, उन्हें चुन-चुनकर बिलो से बाहर निकालकर जेल की सलाखों में पहुंचाने का विशेष अभियान एसपी प्रीति चन्द्रा ने चला रखा है, जिसके आदेश जिले के तमाम एसएचओ को दे रखे है । शुक्रवार को इसी अभियान के तहत जामसर थाना ने पिछले सात वर्षों से मफरुर चल रहे वारंटी को दबिश देकर गिरफ्तार किया है । थानाधिकारी गौरव खिडीया ने बताया कि फरार वारंटी देवसिंह पुत्र मालमसिंह जाति राजपुत उम्र 45 साल निवासी छापर,चुरू अपने गांव मे पहचान छुपाकर रह रहा था व पुछने पर नाम पते भी गलत बता रहा था । लेकिन साये की तरह पीछे पड़ी जामसर थाना पुलिस टीम ने आखिरकार आरोपी की तस्दीक कर उसे दबोच लिया, जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भिजवाया गया है । यह कार्यवाही थानाधिकारी गौरव खिडीया उनि के निर्देशन में हेडकांस्टेबल श्यामलाल, कॉन्स्टेबल अजय छापौला मय टीम ने काफी प्रयास कर वारन्टी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है ।

……


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विप्र महारत्न स्व.श्री मुरली पुरोहित की स्मृति में रविवार को आयोजित होगी श्रद्धांजलि सभा

Fri Jan 22 , 2021
विप्र समाज के महारत्न, राष्ट्रीय बैंटमिंटन व बॉलीवॉल खिलाड़ी स्व. श्री मुरली  पुरोहित की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन 24 जनवरी रविवार को दोपहर 1:00 बजे गंगा भवन रघुनाथसर कुआँ में किया जाएगा । बीकानेर@जागरूक जनता । विप्र समाज […]

You May Like

Breaking News