महवा क्षेत्र में 23 करोड़ रुपये पेयजल योजना का कार्य शुरू -हुडला

सर्व समाजी विधायक ओम प्रकाश हुडला के सतत प्रयासों से महुआ विधानसभा के हड़िया, रसीदपुर उकरून्द , गाजीपुर , खावदा व हुड़ला गांव में जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीणों को उनके घर पर ही पेयजल का शुद्ध पानी उपलब्ध करवाने के लिए पाइपलाइन बिछाई जाने के पिछले दिनों किये गए प्रयास के फलस्वरूप उकरून्द में जनता जल योजना के अंतर्गत कार्य शुरू हो चुका हैं ।

महुआ। सर्व समाजी विधायक ओम प्रकाश हुडला के सतत प्रयासों से महुआ विधानसभा के हड़िया, रसीदपुर उकरून्द , गाजीपुर , खावदा व हुड़ला गांव में जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीणों को उनके घर पर ही पेयजल का शुद्ध पानी उपलब्ध करवाने के लिए पाइपलाइन बिछाई जाने के पिछले दिनों किये गए प्रयास के फलस्वरूप उकरून्द में जनता जल योजना के अंतर्गत कार्य शुरू हो चुका हैं ।

जिसमें से ग्रामीणों को पेयजल हेतु नल कनेक्शन भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। महुआ विधायक ओमप्रकाश ने बताया कि विधानसभा के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उनके घर पर उपलब्ध करवाने की मेरी पहली प्राथमिकता है इसी क्रम में जनता जल जीवन मिशन के अंतर्गत महुआ विधानसभा के हड़िया में 302 लाख रुपए की लागत से ,रसीदपुर में 253 लाख रुपये की लागत से,उकरून्द में 258 लाख रुपये की लागत से,तथा गाजीपुर खावदा मे 310.05लाख रुपये की लागत से,तथा ग्राम हुड़ला में 251.37 लाख रुपये की लागत से तथा महवा कस्बे में 1करोड़ की लागत कुल लगभग 15 करोड़ रुपये की राशि से इन इन गांव में आमजन को शुद्ध पेयजल को करवाने के लिए खर्च की जा रही है महुआ विधायक हुड़ला ने बताया कि इन ग्रामों में इस कार्य के लिए प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी की जा चुकी है इसी क्रम में ग्राम उकरून्द से कार्य शुरू किया गया। साथ ही विधायक हुडला ने बताया कि लगभग 4 करोड की लागत से गढ़हिम्मत सिंह में नलकूप निर्माण व पाइप लाइन का कार्य लागत 43.33 लाख ,लाड़नपुर सारँगपुर नलकूप व पाइप लाइन निर्माण कार्य लागत 33,.40 लाख ,नाहीडा में नलकूप निर्माण व पाइप लाइन का कार्य लागत 13.81लाख गाजीपुर में नलकूप निर्माण व पाइप लाइन का कार्य 23.81 लाख ,गहनोली में 25.51 लाख, अलीपुर में 13.13 लाख , पावटा में 35.53 लाख , खेड़ला में 35.43 लाख, जहाजपुर में 14.40 लाख, गोंहँडी मीना में 13.93 लाख ,सांथा में 43.94 लाख पाटोली में 20.02 लाख , रामगढ़ में 39.46लाख ,बालाहेड़ी में 20.60 लाख नयागांव में 14.03 लाख, गगवाना में 6.70 लाख की लागत से नलकूप निर्माण व पाइप लाइन का कार्य स्वीकृत हो चुका हैं ।

इन नल कूपो का कार्य भी अगले एक दो दिन में शुरू करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में गर्मी से पहले हर घर पानी उपलब्ध करवाने की उनकी कोशिश हैं। विधायक हुडला ने बताया कि टहलडी में नलकूप निर्माण और पाइप लाइन योजना लागत 10.93 लाख , साथ ही पिलवा में 8.80 लाख की लागत से नलकूप और पाइप लाइन योजना से जोड़ा जाएगा तथा साथ ही विधायक हुडला ने बताया कि लगभग 1 करोड की लागत से मण्डावर, गगवाना ,हुडला, सीत, रा उ मा वि सीत, अकबरपुर , राजगढ़, कोट , बलाई मोहल्ला में गगवाना जाटव बस्ती में सोलर सिंगल फेज स्वीकृत कराए जा चुके है जिनका भी कार्य प्रगति पर है साथ ही विधायक हुडला ने बताया कि लगभग 3 करोड की लागत से ओंङ गुर्जर , मिल्कीपुरा, गोहण्डी मीना,नाहीडा, पाली, टोडरा, गोपालगढ़, किशोरपुरा, वीरपुर, गाजीपुर, भोपर शाहपुर, रसीदपुर, साहिडा, गोहण्डी गुर्जर, मौजपुर, सिकंदरपुर, नौरंगपुरा, सांथा, गगवाना , पाखर में नए आर ओ स्वीकृत कराये है जिनका कार्य जल्द ही शुरू कराया जाएगा। गर्मियों से पहले इन ग्रामों में पेयजल की सुविधा घर घर उपलब्ध हो जाएगी। उन्होंने बताया कि विधायक बनने के बाद इन क्षेत्रों के ग्रामीणों द्वारा पीने के पानी की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कहा गया।

जिसके लिए मै बार-बार संबंधित मंत्री व अधिकारियों से मिलते रहे उसी का प्रतिफल है कि लगातार प्रयासों के बाद आज करोडो की लागत शुद्ध पेयजल उपलब्ध होने लगेगा उन्होंने कहा कि विकास के नए आयाम देना और यहां के नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं पानी बिजली सड़क और हमारे नौनिहालों को नजदीक से नजदीक अच्छी शिक्षा व शिक्षक उपलब्ध करवाना मेरी प्राथमिकता है।

इसी क्रम में मेरे पिछले कार्यकाल में हर ग्राम मुख्यालय पर उच्च माध्य विद्यालय खुलवाया गया जिसके कारण हमारे युवा साथियों और विद्यार्थियों को अपने घर के पास ही शिक्षा के बेहतरीन अवसर उपलब्ध हो सके हैं। उन्होने कहा कि जल और विधुत कनेक्शन आदि आधार भुत सुविधाओं को उपलब्ध करवाना हमारी पहली प्राथमिकता हैं ।इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे ।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी और मुख्‍यमंत्री श्री शर्मा की मुलाकात

श्री देवनानी ने मुख्‍यमंत्री को भारत विभाजन का दंश...

प्रदेश में डीएपी, एसएसपी व एनपीके बुवाई के लिए पर्याप्तः कृषि विभाग

राज्य सरकार डीएपी आपूर्ति बढाने के लिए निरन्तर प्रयासरत जयपुर।...

आईएचआईटीसी में ज्यादा से ज्यादा कृषकों को दिया जाये प्रशिक्षण: श्री राजन विशाल

जयपुर। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल...

यूईएम जयपुर ने “अंतर्राष्ट्रीय उद्योग संस्थान मीट (आईआईआईएम) – सिनर्जी समिट 2024” की मेजबानी की

यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर ने संयुक्त...