बीकानेर में गुरुवार को 191 नहीं 186 आये पॉजिटिव, सीएमएचओ ने बताया अब तक का कोरोना मीटर, पढ़े खबर
बीकानेर@जागरूक जनता । बीकानेर में कोरोना भयावह होता जा रहा है, जिसके नतीजे रोजाना चोंकाने वाले सामने आ रहे है । जंहा गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी अधिकृत रिपोर्ट में 186 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है वंही इससे पहले बुधवार को 194 पॉजिटिव सामने आए थे । ऐसे में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना आंकड़े चिंता बढाते जा रहे है । वंही आमजन भी लापरवाही को न्योता दे रहे है मास्क को नजरअंदाज किया जा रहा है । इस लापरवाही के साथ साथ कोरोना आंकड़े भी संशय पैदा कर रहे है गुरुवार को शोशल मीडिया पर वायरल खबरों में कोरोना पॉजिटिव आंकड़े 191 बताए जा रहे है । सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप ने वायरल खबरो का खंडन करते हुए बताया कि गुरुवार को बीकानेर में 1167 सेंपल में से 186 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है । साथ ही आज कोरोना से चार पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हुई है जिनमे दो पुरुष व एक महिला नोखा से व एक व्यक्ति कुचीलपूरा का था । इसके साथ ही बीकानेर में जनवरी से अब तक के कोरोना केसों की संख्या 1662 पहुंच गई है । वंही राहत की बात यह है कि आज 19 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है । सीएमएचओ ने बताया कि बीकानेर में अब एक्टिव केसों की संख्या 1313 हो गई है । जिसमे से करीब 1216 मरीज होमआइसोलेशन में है । बता दे, अप्रेल माह के सिर्फ 15 दिनों में ही करीब 1374 पॉजिटिव सामने आ चुके है ऐसे में कोरोना के बढ़ते मीटर को लेकर अब आमजन को सजग होते हुए मास्क व सोशल डिस्टेंस का पालन हर हाल में करना होगा ताकि यह वायरस और ज्यादा भयावह ना हो । देखे इन इलाकों से आये 186 पॉजिटिव———-
।