Oswal सोप ग्रुप का लक्की ड्रा 2025

जयपुर। ओसवाल सोप ग्रुप की ओर से बीते दिनों ‘ओसवाल सोप ग्रुप का लक्की ड्रा 2024-25’ का भव्य आयोजन जयपुर के आगरा रोड, रिंग रोड प्रोजेक्ट के पास स्थित बगराना स्थित कॉर्पोरेट ऑफिस में किया गया था। इसमें बुधवार को प्रथम पुरस्कार विजेता चौमूं के राहुल किराना के राहुल शर्मा को ओसवाल सोप ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय जैन एवं सौरभ जैन ने पुरस्कार स्वरूप ग्रैंड विटारा कार की चाबी भेंट की। यह कार्यक्रम ओसवाल सोप के चौमूं क्षेत्र में अधिकृत डीलर सिंगोदिया डिस्ट्रीब्यूटर्स द्वारा आयोजित किया गया। पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम में रोड शो निकाला गया। इस दौरान विजेता दुकानदार भाइयों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी तथा चोमू क्षेत्र के एसएचओ प्रदीप शर्मा उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि ओसवाल सोप ग्रुप राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में सफलतापूर्वक अपना व्यवसाय कर रहा है और गुणवत्ता व सेवा के लिए जाना जाता है।


