जागरूक जनता की खबर लगी मुहर, प्रदेश में 16 अप्रेल से शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे रहेगा कर्फ्यू, देखे पूरी गाइडलाइन
जयपुर@जागरूक जनता । प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के कहर के चलते राज्य की गहलोत सरकार ने आज बुधवार शाम को नई गाइडलाइन जारी कर दी है । गृह विभाग द्वारा जारी नई गाइडलाइन 16 अप्रेल से लागू होगी । जिसमें सम्पूर्ण प्रदेश में शाम 6 बजे से सुुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। बाजार को बंद करने के लिए गृह विभाग ने 5 बजे का समय रखा है। वहीं सरकारी कार्यालय अब 4 बजे तक ही खुले रह सकेगें। यह आदेश 16 अप्रैल से 30 अप्रैल तक जारी रहेगा। हालांकि इस कफ्र्यू में फैक्टियां जो निरतंर उत्पादन करती है । जिनमे आई.टी.कम्पनियां, आपातकालीन सेवा, विवाह सम्बंधी समारोह, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, परिवहन करने वाले वाहनों को कफ्र्यू से मुक्त रखा जाएगा। विवाह समारोह में 50 से ज्यादा लोग एक साथ एकत्रित नहीं हो सकेगें। इसके लिए प्रशासन से अनुमति आवश्यक होगी। वहीं अंतिम संस्कार में 20 लोग ही शामिल हो सकेगें। बता दे, जागरूक जनता ने तीन दिन पहले ही इसकी ख़बर प्रकाशित कर इसके संकेत दिए थे कि राज्य सरकार कर्फ्यू अवधि शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे करने का विचार कर रही है, और आज बुधवार शाम राज्य सरकार ने इसके आदेश जारी कर जागरूक जनता की खबर पर मुहर लगा दी ।