
अलवर : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपना घर शालीमार ऑफिसर एनक्लेव- 2 , 14 बीघा सोसायटी स्थित पावन धाम मंदिर पर अन्नकूट महोत्सव श्रद्धा व उल्लास के संपन्न हुआ। सोसायटी के प्रवक्ता जितेंद्र सेतिया ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव के अवसर पर मंदिर में खड़ी, बाजरा, मूंग, चावल, सब्जी व खीर सहित अन्य व्यंजनों का भोग तैयार कर ठाकुर जी को लगाया गया। इससे पूर्व भगवान कृष्ण जी का अनुपम श्रृंगार कर नयनाभिराम झांकी सजाई गई एंव वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान का अभिषेक कर महाआरती का आयोजन किया गया। भगवान के भोग के पश्चात श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन कर अन्नकूट प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर भक्तों की खासी भीड़ रही। वही अन्नकूट महोत्सव के अवसर पर बनाये जाने वाले भोग प्रसादी को लेकर भी लोगो मे काफी उत्साह देखा गया। अन्नकूट महोत्सव में सोसायटी वासियों सहित आसपास के लोगो ने बढचढकर हिस्सा लिया।