लायंस क्लब भरतपुर सेंचुरी का अधिष्ठापन

लायंस क्लब भरतपुर सेन्चुरी की छटवीं पदस्थापना का भव्य आयोजन किले में स्थित टाउन हाल व महलखास में सम्पन्न हुआ जिसमें नवीन सदस्यों तथा नवीन कार्यकारिणी को शानदार तरीके से शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम का प्रारम्भ क्लब के चार्टर प्रेसीडेंट श्रीनाथ शर्मा के स्वागत भाषण के साथ हुआ। जिन्होंने भरतपुर लोहागढ की पृष्ठभूमि, ब्रज की धरा का महत्व व पक्षी विहार आदि की विशेषताओं से अतिथियों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि भरतपुर के इतिहास में यह पहला अवसर है कि मल्टीपल के चेयरमैन सचिव व दूसरे प्रान्त के गवर्नर किसी समारोह में उपस्थित हुए हैं। मल्टीपल की उपस्थिति से लायन क्लवों के सभी सदस्यों में खुशी की लहर व्याप्त है। इतिहास में पहली बार सभी क्लवों में सभी सदस्यों का एक मंच पर एकत्र किया गया है।

सदस्य के रूप में दिनेश सिहं, कीर्ति सिंह व अमित मदान ने शपथ ग्रहण की। वाइस डिस्ट्रिक्ट गर्वनर एमजेएफ आर.एस. मदान ने लायनवाद की भावना से समाज सेवा का वोध कराया। श्री मदान ने प्रान्त 3233 ई-1 की ओर से मल्टीपल के अधिकारियों का स्वागत किया।

क्लब की अध्यक्ष के रूप में डा. रंजना तिवारी ने दूसरी बार शपथ ग्रहण की। उपाध्यक्ष ललिता सिंह, सचिव चन्द्रेश भृगु व कोषाध्यक्ष विमला शर्मा ने डॉ. मोहकम सिंह प्रहलाद शर्मा, हरीचरण शर्मा, सुरेश पाराशर, प्रशान्त कुमार, चन्द्रावती आदि ने अपने अपने पदों की गोपनीयता की शपथ ली। अधिष्ठापन अधिकारी मल्टीपल के पूर्व सचिव एमजेएफ अशोक ठाकुर ने सभी पदाधिकारियों को उनके कर्तव्यों को विस्तार बताया तथा सिद्दत के साथ समाज सेवा को प्रेरित किया।

मुख्य अतिथि मल्टीपल चेयरमैन पीएमजेएफ लायन मनीश शाह ने कार्यक्रम की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए अपने उदबोधन में लायनिज्म को सेवा से जोडते हुए आव्हान किया कि परोपकार को एक जुनून की तरह लेकर इसे आगे बढाने का संकल्प लें। उन्होंने सभी

सदस्यों के एक मंच पर लाकर क्लब सेन्चुरी ने फैलोशिप का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है।

समारोह में प्रान्त 3233 ई-2 के वाइस गवर्नर एमजेएफ ला. निशान्त जैन लायंस क्लब के इतिहास की जानकारी देते हुए कि दुनिया के 160 देशों में लायन क्लब की शाखाएँ हैं जो अनवरत रूप से समाज सेवा में जुटी हुई हैं। यह दुनिया का सबसे बडा सेवा संस्थान है। श्री जैन ने कहा कि सेन्चुरी का ऐसा आयोजन पहली बार देखने में मिला जो एक लम्बे समय तक स्मरणीय रहेगा।

मल्टीपल सचिव पीएमजेएफ लायन सुनील अरोडा पूर्व प्रान्तपाल ने कहा कि मल्टीपल के अधिकारियों के प्रथम बार उनके प्रानत में आना एक गौरव की बात है इससे पूरे प्रान्त 3233 ई-1 का मान बढा है। उन्होंने अतिथियों का प्रान्त में आने पर आभार व्यक्त किया। डॉ. तिवारी ने आगामी वर्ष के कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।

रीजन की ओरसे जोन चेयरपर्सन पंकज बंसल ने मल्टीपल पदाधिकारियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र मोहन, विनोद सिंघल व राकेश गुप्ता डायमण्ड ने किया। धन्यवाद प्रस्ताव डॉ. मोहकम सिंह ने किया। समारोह में सभी क्लबों के सदस्यों ने भागीदारी निभाई महलखास में रात्रि भोज के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

अधिवक्ता श्रीनाथ शर्मा ने सभी क्लब के सदस्यों से मिल जुलकर एकता बनाए रखने की अपील की।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

राजस्थान के साहित्यकारों का किया सम्मान

राजस्थान जन सांस्कृतिक परिषद् के तत्वावधान में आयोजित 'लोहागढ़...

दीपावली का त्यौहार शहर की रोड लाइट व्यवस्था बिगड़ी। फौजदार

भरतपुर कपिल फौजदार एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने...

राजकीय विद्यालय देवनगर, हरसूलिया में हुआ लेखन, पाठ्य सामग्री का निःशुल्क वितरण

सांगानेर। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय देवनगर हरसूलिया जिला-जयपुर में...