#Pindwada ब्लॉक में अवैध क्लीनिकों पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई

  • अजारी और उदयपुर रोड पर झोलाछाप डॉक्टर पकड़े गए, पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज

सिरोही/पिण्डवाड़ा। ग्रामीणों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले झोलाछाप डॉक्टरों पर शिकंजा कसने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को पिण्डवाड़ा ब्लॉक में बड़ी कार्रवाई की। अजारी गाँव और उदयपुर रोड पर दबिश देकर तीन अवैध क्लीनिक संचालित करने वालों को पकड़ा गया। जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी और सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी के निर्देश पर गठित टीम ने यह कार्रवाई की। अजारी गाँव में मंतोष विश्वास और उदयपुर रोड पर कमलेश व बी.के. विश्वास नामक व्यक्तियों को बिना किसी मान्यता व चिकित्सकीय डिग्री के इलाज करते पकड़ा गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ये लोग लंबे समय से भोले-भाले ग्रामीणों को गुमराह कर अवैध तरीके से उपचार कर रहे थे।

पुलिस थाने में दर्ज हुआ प्रकरण

कार्रवाई के बाद तीनों झोलाछापों के खिलाफ पिण्डवाड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। अधिकारियों ने बताया कि ऐसे मामलों में दोषी पाए जाने पर कठोर दंड और कारावास तक का प्रावधान है। अब इनके खिलाफ न्यायालय में आपराधिक प्रकरण चलेगा।

औषधियाँ और उपकरण जब्तजांच टीम ने क्लीनिकों से बड़ी मात्रा में दवाइयाँ, इंजेक्शन, सिरिंज, ड्रिप सेट और अन्य चिकित्सकीय उपकरण जब्त किए। यह सभी सामग्री बिना लाइसेंस और मान्यता के उपयोग में लाई जा रही थी। स्वास्थ्य अधिकारियों ने चेतावनी दी कि झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा दिए जाने वाले गलत उपचार और दवाइयाँ गंभीर स्वास्थ्य जोखिम पैदा करती हैं और कई बार मरीज की जान तक ले लेती हैं।

ग्रामीणों ने की कार्रवाई की सराहना

अजारी और पिण्डवाड़ा क्षेत्र के ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग की सख़्ती का स्वागत किया। ग्रामीणों ने कहा कि सही चिकित्सक की पहचान आमजन के लिए मुश्किल हो जाती है, ऐसे में झोलाछापों के कारण कई बार मरीजों को गंभीर नुकसान उठाना पड़ता है। उन्होंने इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रखने की मांग भी की।

सीएमएचओ की अपील

सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में झोलाछाप डॉक्टर आमजन के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा हैं। विभाग लगातार इन पर नजर रखे हुए है और भविष्य में भी इसी तरह की कार्रवाइयाँ जारी रहेंगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि कहीं भी संदिग्ध व्यक्ति इलाज करता दिखे तो तत्काल स्वास्थ्य विभाग या नज़दीकी पुलिस थाने को सूचना दें।

कार्रवाई में शामिल रही टीम

कार्रवाई का नेतृत्व बीसीएमओ पिण्डवाड़ा डॉ. भूपेन्द्र प्रताप सिंह ने किया। टीम में सीएचसी पिण्डवाड़ा के चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष भार्गव, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर रोहिताश कुमार, फार्मासिस्ट अशोक कुमार व दिलीप कुमार शामिल रहे। पुलिस पक्ष से कांस्टेबल गणपत और सुनील कुमार ने सहयोग किया।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

गोल की बेटी प्रियंका ओझा बनीं RPSC चयनित सहायक आचार्य, जहाँ की पढ़ाई, उसी में मिली नियुक्ति

सिरोही। सिरोही के गोल गांव की होनहार बेटी प्रियंका...

Jagruk Janta Hindi News Paper 24 September 2025

Jagruk Janta 24 September 2025Download