
अविकानगर . भारतीय क़ृषि अनुसन्धान परिषद् के संस्थान केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर तहसील मालपुरा जिला टोंक राजस्थान की टीएसपी उपयोजना मे दिनांक 18 सितम्बर, 2025 को अविकानगर संस्थान के दुम्बा भेड़ एवं सिरोही बकरी फार्म का किसानो ने भ्रमण के साथ अवलोकन किया l साथ मे भारतीय चारा एवं चरागाह अनुसन्धान संस्थान झांसी के क्षेत्रीय केंद्र अविकानगर के चारा फार्म का भ्रमण प्रभारी डॉ आर पी नागर द्वारा करावाया गया l कार्यक्रम मे दौसा जिले की 9 तहसीलो बहरावडा (भराव, गुमानपुरा, कोरडाकला एवं अगावली), सिकराय (बसेड़ी, पाटन, घूमना एवं डेंडा बसेड़ी), बाँदीकुई (खेड़ी, मोटुका), बैजूपाडा (बैजूपाडा, बालाहेड़ा, झूठाहेडा खुर्द), महवा (पालनहेड़ा), नांगल राजावतन (देहलास मलवास), लवाण (हिंगोटिया), राहुवास (गोपालपुरा एवं ढोलावास) तथा निर्जना (रायमलपुरा एवं शायमपुराकला) के 19 गांवो के 49 चयनित जनजाति भेड़पालक ( नस्ल सुधार हेतु मेल)एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवार भेड़पालन इकाई (3 मादा एवं एक मेल) के लिए चयनित 8 जनजाति किसानो को कुल 102 पशुओ (78 ब्रीडिंग नर एवं 24 मादा भेड़), 30 क्विंटल पैलेट फीड, 64 बाल्टी एवं 125 किलोग्राम मिनरल्स मिक्सचर ईट का वितरण निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर दके मार्गदर्शन मे टीएसपी के नोडल अधिकारी डॉ अमरसिंह मीना, छुट्टनलाल मीना, लोकेश मीना एवं टीम के सहयोग से किया गया l संस्थान के निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर की अध्यक्षता मे ऊनत नस्ल के पशुओ के पालन के बारे मे विस्तार से संवाद भेड़पालक जनजाति किसानो के साथ वितरण के दौरान हुआ l

निदेशक ने किसान से चर्चा मे अविकानगर संस्थान की भेड़पालन तकनिकीयों जैसे आवास व्यवस्था, नस्ल का चयन, दाना, सूखा एवं हरा चारा, स्वास्थ्य प्रबंधन के साथ राजस्थान मे बदलते मौसम अनुसार पशुओ की देखभाल करने का निवेदन किया l तथा संस्थान के पशुओ को सही से रखरखाव के साथ अच्छे नस्ल सुधार हेतु उपयोग मे लेने की सलाह सभी किसानो को दी l दिनांक 18 सितम्बर, 2025 के वितरण कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर डॉ अमरसिंह मीना नोडल अधिकारी टीएसपी द्वारा चयनित किसानो को पशुओ का एवं अन्य पशुपालन आवश्यक सामानो का वितरण अपनी टीएसपी टीम द्वारा किया गया l
दौसा जिले के चयनित जनजाति किसान दो दिवसीय भ्रमण पर अविकानगर संस्थान की पालन तकनिकीयों को देखकर, भ्रमण एवं अविकानगर के वैज्ञानिको एवं तकनीकी कर्मचारियों द्वारा दिये गये लेक्चर्स से लाभान्वित हुए l अविकानगर के टीएसपी उपयोजना कार्यक्रम मे सिकराय सरपंच संघ के अध्यक्ष श्रीमान विपिन मीना सरपंच घूमना एवं बहरावंडा सरपंच श्रीमान रामपूल मीना ने भाग लेकर संस्थान के निदेशक का आभार प्रकट किया l 60 से ज्यादा टीएसपी किसान का परिवहन संस्थान के कर्मचारी छुट्टनलाल मीना, लोकेश मीना, हनुमान सहाय मीना द्वारा किया गया l इस दो दिवसीय दौसा जिले के जनजाति किसानो को टीएसपी उपयोजना के अंतर्गत संस्थान की ऊनत तकनिकीयों के अवलोकन के साथ नस्ल सुधार, भेड़पालन को बढ़ावा एवं बेहतर प्रबंधन पर किसान को विभिन्न विभाग विषय के वैज्ञानिको किसान वैज्ञानिक संवाद से विस्तार पूर्वक चर्चा की गई l