मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना,जागरूकता अभियान के तहत धार्मिक स्थलों के बाहर किया गया प्रचार -प्रसार
बीकानेर@जागरूक जनता। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को शहर के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर योजना का प्रचार प्रसार किया गया।
जागरूकता अभियान के तहत जनसंपर्क कार्यालय तथा देवस्थान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आमजन को कोविड-19 प्रोटोकोल की पालना के लिए भी प्रेरित किया गया। देवस्थान विभाग की निरीक्षक श्वेता चौधरी ने बताया कि अभियान के तहत लक्ष्मीनाथ जी मंदिर, जगन्नाथ जी , नागणेची जी, करणी जी सूरसागर ,बड़ा गणेश जी और रतन बिहारी पार्क स्थित हनुमान मंदिर के बाहर जागरूकता गतिविधियां आयोजित कर लोगों को चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभ की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक पंजीकरण कराने के लिए प्रेरित किया गया।
इस दौरान कोविड-19 रोकथाम के लिए भी लोगों को समझाइश की गई और मास्क पहनने सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और भीड़भाड़ वाले स्थानों से दूर रहने सहित प्रोटोकॉल की पालना का संदेश दिया गया। इस दौरान जनसंपर्क कार्यालय द्वारा चलाए गए ई रिक्शा द्वारा ऑडियो संदेश के माध्यम से योजना का प्रचार-प्रसार किया गया। उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार 20 अप्रैल तक मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसके तहत शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में सतत गतिविधियां आयोजित की जा रही है।