भरतपुर।
लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर का 17वां अधिष्ठापन समारोह शुक्रवार को बेहद गरिमा पूर्ण एवं भव्यता के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमसीएस,आईपीजीडी,पीएमजेफ लायन सुनील अरोड़ा, इंस्टॉलेशन ऑफिसर पीएमजेएफ लायन अशोक ठाकुर,कीनोट स्पीकर पीडीजी लायन विष्णु गोयल, स्टार ऑफ़ द इवनिंग एफवीडीजी लायन आशुतोष वशिष्ठ एवं पीडीजी लायन आलोक अग्रवाल,एसवीडीजी आर एस मदान,आर सी लायन विनोद कुमार गर्ग, जेड सी लायन मंजू गुप्ता, एवं संस्थापक अध्यक्ष लायन आर सी सिंघल के आतिथ्य में दीप प्रज्वलित कर गणेश वंदना,लायन ध्वज वंदना एवं राष्ट्रगान के साथ प्रारंभ हुआ।दो मिनट का विश्व शान्ति के लिए मौन रखकर प्रार्थना की गई।प्रारम्भ में मंचासीन अतिथियों, विभिन्न क्लबों से पधारे लायन लीडर्स एवं मीडिया कर्मियों का लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर द्वारा सम्मान किया गया।इसके पश्चात चार नवीन सदस्यों सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. मगन प्रसाद,प्रमोद खण्डेलवाल,कोमल सिंह,राजेन्द्र सिंह फ़ौजदार को पद एवं पीड़ित मानवता की सेवा की शपथ दिलाई।
आईपीपी लायन विजय सिंह ने बताया कि इंस्टॉलेशन अधिकारी लायन अशोक ठाकुर ने लायन प्रोफेसर डॉ.अशोक कुमार गुप्ता को अध्यक्ष,लायन रूपेंद्र चौधरी को सचिव,लायन डॉ.मगन प्रसाद को सह सचिव,लायन संजय खंडेलवाल को कोषाध्यक्ष, लायन प्रमोद खंडेलवाल को सह कोषाध्यक्ष,मनोज फौजदार को प्रथम,रामवीर डागुर को द्वितीय, एवं के पी सिंह को तृतीय वाइस प्रेसिडेंट पद की शपथ दिलाई। उन्होंने बताया कि क्लब संस्थापक लायन रमेश चंद सिंघल को एमसीसी और सीआरसी चेयरपर्सन, लायन अशोक तांबी को क्लब सर्विस चेयरपर्सन,एमजेएफ लायन प्रवीण फौजदार को क्लब मार्केटिंग चेयरपर्सन, पीएमजेएफ लायन प्रेमपाल सिंह को क्लब एडमिनिस्ट्रेटर,लायन अजय मंघा को क्लब एलसीआईएफ चेयरपर्सन, लायन अजय खंडेलवाल को टेमर, लायन जीतेश पटेल को टेल ट्विस्टर तथा लायन मोहन मंगलानी,अनिल अरोड़ा,प्रमोद शर्मा,राजकुमार फौजदार,ज्ञान सिंह,अंशु अजय मंघा,शालिनी अशोक तांबी एवं सीमा गोविंद खंडेलवाल को डायरेक्टर पद की शपथ दिलाई।कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में क्लब के नव पदस्थापित अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ.अशोक कुमार गुप्ता को विधि विधान के साथ मंचस्थ पदाधिकारियों एवं उपस्थित क्लब साथियों ने मंच पर पद स्थापित कर भव्यता के साथ फूलमालाओं,दुपट्टा एवं स्मृति चिह्न से सम्मानित किया।इसके साथ ही मंचस्थ पदाधिकारियों ने वर्ष 2025-26 में शीर्ष- 2025 के तहत होने वाले श्रेष्ठ सेवा कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉ. गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह क्लब सेवा का प्लेटफार्म है जो सदैव जरूरतमंद व्यक्तियों की सेवा करता है। इसके माध्यम से ही व्यक्ति सेवा करके महान बन सकता है। उन्होंने कहा कि मानव शरीर बहुत मुश्किल से मिला है। व्यक्ति ही इतिहास रचकर इतिहास लिखते हैं।इन सेवा कार्यों में अपने तन मन धन से पूरी तरह समर्पित होकर और अपने कर्म पथ पर चलकर व्यक्ति महान बन सकता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायन सुनील अरोड़ा ने पर सेवा की बात रखते हुए क्लब पदाधिकारियों को पिन लगाकर सभी का सम्मान किया। इस अवसर पर लायन विष्णु गोयल ने कहा कि हम अपने करनीय कार्यों से ही समाज में श्रेष्ठ स्थान पा सकते हैं।रीजन चेयरपर्सन विनोद कुमार गर्ग ने रीजन में होने वाले सभी गतिविधियों की प्रशंसा की।जॉन चेयरपर्सन मंजू गुप्ता ने क्लब द्वारा किए जाने वाले कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हम सभी का ध्येय मानव सेवा एवं पर उपकार है। इस अवसर पर लायन डॉ.आशुतोष वशिष्ठ एवं लायन आलोक अग्रवाल ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए लायनवाद से जुड़ने के लिए सभी को प्रेरित करते हुए कहा की जीवन का ध्येय मानव सेवा ही है। अंत में क्लब संस्थापक अध्यक्ष लायन रमेश चंद सिंहल ने सभी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हुए क्लब द्वारा किए जाने वाले कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम में लायन जेपी अग्रवाल,राजेंद्र शर्मा,रामकुमार गुप्ता, विनोद सिंघल,अजय लोहिया,कमल कपूर, शेखर खण्डेलवाल, दीपक गोयल,मोहन माहेश्वरी,पंकज बंसल,रेणुदीप गौड़,सतीश मित्तल,एडवोकेट श्रीनाथ शर्मा, मदन गोपाल,ओपी गुप्ता, राकेश गुप्ता,कपिल गुप्ता,राकेश मित्तल,भरत अग्रवाल,सुरेश सुनार,ओम प्रकाश गुप्ता,रंजना तिवारी,योगेश गोयल आदि बहु संख्या में 8 क्लबों के महिला-पुरुष पदाधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का सफल संचालन लायन अंशु मंघा एवं राकेश गुप्ता ने किया गया।
