केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दाऊलाल वैष्णव का 8 जुलाई 2025 को जोधपुर AIIMS में सुबह 11:52 बजे निधन हो गया. मूल रूप से पाली के जीवंद कलां के निवासी दाऊलाल 1966 में जोधपुर में बसे थे.

केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दाऊलाल वैष्णव का मंगलवार, 8 जुलाई को जोधपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में निधन हो गया. 81 वर्षीय दाऊलाल वैष्णव ने सुबह 11:52 बजे अंतिम सांस ली. इस दुखद समाचार की पुष्टि AIIMS जोधपुर ने एक प्रेस नोट जारी कर की, जिसे प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने भी साझा किया. दाऊलाल वैष्णव के निधन से जोधपुर और पाली में शोक की लहर दौड़ गई. उनका अंतिम संस्कार आज जोधपुर में किया जाएगा.
दाऊलाल वैष्णव मूल रूप से राजस्थान के पाली जिले के जीवंद कलां गांव के निवासी थे. 1966 में वे अपने परिवार के साथ जोधपुर आ गए और यहीं स्थायी रूप से बस गए. दाऊलाल एक प्रतिष्ठित इनकम टैक्स प्रैक्टिशनर थे और जोधपुर के पूर्व विधायक कैलाश भंसाली के साथ मिलकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में प्रैक्टिस करते थे. उनकी मेहनत और निष्ठा ने उन्हें स्थानीय समुदाय में सम्मान दिलाया. दाऊलाल वैष्णव बैरागी ब्राह्मण समुदाय से थे और उनके परिवार में उनकी पत्नी सरस्वती वैष्णव, बेटे अश्विनी वैष्णव और आनंद वैष्णव शामिल हैं.
AIIMS में इलाज और निधन
दाऊलाल वैष्णव पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे और AIIMS जोधपुर में उनका इलाज चल रहा था. उनकी स्थिति गंभीर थी. वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में उनका उपचार किया जा रहा था. सोमवार को उनकी हालत और बिगड़ गई, जिसके बाद अश्विनी वैष्णव दिल्ली से जोधपुर पहुंचे. मंगलवार सुबह 11:52 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. AIIMS ने प्रेस नोट में कहा, “यह अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी के पिता श्री दाऊलाल वैष्णव जी (81 वर्ष) का आज 8 जुलाई 2025 को पूर्वाह्न 11:52 बजे AIIMS जोधपुर में निधन हो गया.”
जोधपुर से गहरा नाता
अश्विनी वैष्णव का जन्म 18 जुलाई 1970 को जोधपुर में हुआ था, जहां उनके परिवार ने 1966 में पाली से आने के बाद स्थायी निवास बनाया. उन्होंने जोधपुर के सेंट एंथनी कॉन्वेंट स्कूल और महेश स्कूल से पढ़ाई की और 1991 में MBM इंजीनियरिंग कॉलेज (जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी) से इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में गोल्ड मेडल हासिल किया. उनके पिता दाऊलाल वैष्णव ने हमेशा उनके करियर को समर्थन दिया. अश्विनी ने 1994 में IAS परीक्षा में 27वां रैंक हासिल किया और बाद में राजनीति में प्रवेश कर केंद्रीय मंत्री बने.
अंतिम संस्कार और शोक संदेश
दाऊलाल वैष्णव का अंतिम संस्कार आज (8 जुलाई 2025) को जोधपुर में होगा.अश्विनी वैष्णव के दिल्ली से जोधपुर पहुंचने की सूचना है, जहां वे अपने पिता को अंतिम विदाई देंगे. इस दुखद समाचार के बाद कई राजनेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं ने शोक व्यक्त किया है.