
जयपुर । छोटी काशी के नाहरी का नाका शास्त्री नगर स्थित चमत्कारेश्वर वीर हनुमान मन्दिर प्रांगण में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर हनुमान जी महाराज के महादेव रूप में दर्शन हुए मंदिर प्रवक्ता पुजारी धीरज कुमार पारीक ने बताया की महंत सुरेश पारीक के सानिध्य में हनुमानजी महाराज का विशेष श्रृंगार किया गया । सिर पर झटाये, मस्तक पर त्रिनेत्र, गले में नागों के राजा नाग वासुकी, शीर्ष पर चंद्रमा, हाथों में गदा के स्थान पर डमरु सहित त्रिशूल तथा व्याग्र चिन्ह की पोशाक धारण किये हनुमान जी महाराज में साक्षात शिव के मनमोहक दर्शन हुए।