
रावतसर @ निकटवर्ती ग्राम पंचायत चवा और आदर्श चवा से कोई भी महिला पहली बार पुलिस विभाग में एएसआई पर पहुंची है जिससे दोनों ग्राम पंचायत के ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। दरअसल 1998 मे कांस्टेबल बनी बबरी सियाग मूलतः सरली निवासी हैं और ससुराल आदर्श चवा में है। कांस्टेबल के उस समय भी सिणधरी पंचायत समिति की पहली महिला कांस्टेबल भी थी। हाल ही में एएसआई पद पर पदोन्नति मिली है। बबरी के एएसआई बनने पर परिजनों, रिश्तेदारों और ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की है