बांग्लादेश के कुछ अहम शक्तिपीठों में एक है जशोरेश्वरी मंदिर। लोगों के बीच इस मंदिर के प्रति गहरी आस्था है।
नई दिल्ली। बांग्लादेश की दो दिवसीय यात्रा के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को जशोरेश्वरी देवी मंदिर पहुंचे। वहां पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने काली और दुर्गा माता की पूजा—अर्चना की। इस दौरान उन्होंने सभी की बेहतरी के लिए मंगलकामना भी की। पीएम मोदी आज शेख मुजीब उर रहमान के स्मारक पर भी जाएंगे और मतुआ समुदाय के पवित्र स्थल गुरु हरिश्चंद्र ठाकुर का भी दर्शन करेंगे।
बता दें कि बांग्लादेश के स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने के लिए पीएम मोदी शुक्रवार को ढाका पहुंचे थे। दो दिवसीय यात्रा के अंतिम दिन यानि आज 51 शक्तिपीठों में से एक है जेशोरेश्वरी देवी मंदिर पहुंचे। मंदिर में उन्होंने माता काली और दुर्गा की पूजा की।
बांग्लादेश में जेशोरेश्वरी मंदिर में हर साल काली पूजा के विशाल मेला लगता है। इस मंदिर की लोगों के बीच अध्यात्मिक दृष्टि से काफी अहमियत है।पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में शामिल होने को पश्चिम बंगाल में सियासी नजरिए से देखा जा रहा है। टीएमसी का आरोप है कि पीएम ने पहले चरण क मतदान के दिन जान बूझकर पूजा अर्चना का कार्यक्रम रखा है।
.