नारायण सेवा संस्थान का कन्या पूजन समारोह 11 को

उदयपुर। पिछले 40 वर्ष से मानवता और दिव्यांगों के उत्थान में निस्वार्थ भाव से सेवारत नारायण सेवा संस्थान द्वारा दुर्गाष्टमी पर भव्य कन्या पूजन समारोह आयोजित है।

नारायण सेवा संस्थान के ट्रस्टी एवं निदेशक देवेंद्र चौबीसा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि संस्थान 11 वर्षों से शारदीय नवरात्रों में दिव्यांग कन्याओं को सशक्त और सकलांग जिन्दगी देने के लिए प्रयत्नशील है। इसी शृंखला में इन नवरात्री में कन्याओं का निःशुल्क ऑपरेशन करने का संस्थान ने संकल्प लिया। इन आठ दिनों में शल्य चिकित्सा से लाभान्वित हुई बच्चियों का शुक्रवार 11 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे माता स्वरूप कन्याओं का भव्य पूजन सेवामहातीर्थ बड़ी में किया जाएगा। उपचारित दिव्यांग बेटियों में से 9 कन्याओं की माता के नौ स्वरूपों में विशेष पूजा-अर्चना होगी। ऑपरेशन हुई अन्य सभी कन्याओं को श्रृंगार सामग्री का उपहार भेंट कर उनकी पूजा की जाएगी।

वार्ता के दौरान कन्या पूजन का पोस्टर ट्रस्टी एवं निदेशक देवेन्द्र चौबीसा, जनसम्पर्क प्रमुख भगवान प्रसाद गौड़ एवं मीडिया प्रभारी विष्णु शर्मा हितैषी ने जारी किया।

शास्त्रोक्त विधि से आचार्य कराएंगे पूजन व महाआरती – संस्थान के मुख्य आचार्य के सानिध्य में भव्य सभागार में समस्त कन्याओं को विराजित किया जाएगा तथा माता के 9 स्वरूपों का उनके नामों के अनुरूप विधिवत पूजन होगा।

अनेक कन्याओं का हो चुका है ऑपरेशन व पूजन – संस्थान वर्ष 2011 से कन्यापूजन का बड़े स्तर पर आयोजन करता आ रहा है। संस्थान अब तक हजारों कन्याओं को सकलांग जिन्दगी देने के साथ माँ स्वरूप में आराधना कर धन्य हुआ है।

माताजी को लगेगा हलवा पूड़ी और काले चने का भोग – समस्त देवी स्वरूपा कन्याओं को मंच की चौकी पर विराजित किया जाएगा। उनका पारंपरिक श्रृंगार किया जाएगा। इसके बाद सम्मानित अतिथियों और संस्थान परिवार द्वारा उच्च स्वर में आरती की जायेगी। संस्थापक पदमश्री अलंकृत कैलाश मानव जी भी मौजूद रहेंगे। ततपश्चात हलवा, पूड़ी, खीर, काले चने का सुरूचिकर नवैद्य,भोग प्रसाद अपने हाथों से करवाकर आशीर्वाद लिया जाएगा।

कमेटियां गठित, व्यवस्थाएं पूर्ण – भव्य कन्या पूजन समारोह के लिए संस्थान ने विभिन्न कमेटियां गठित की है। जिसके तहत सभागार व्यवस्था, मंचीय व्यवस्था, पूजन समिति, श्रृंगार, जल, भोजन, सुरक्षा, सफाई, यातायात, और उपहार समिति को जिम्मेदारियाँ सौंपी गई। कन्या पूजन समारोह की समस्त व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया है। निदेशक वंदना अग्रवाल के नेतृत्व में भक्ति -शक्ति सेवा और आध्यात्मिक ऊर्जा का आयोजन सम्पन्न होगा।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related