उपखण्ड कार्यालय के बाहर करेंगे विरोध प्रदर्शन, सामाजिक व व्यापारिक संगठनो से मांगा जायेगा समर्थन
केकडी @जागरूक जनता। केकडी जिले को हटाने के कयासो को लेकर क्षेत्र के लोगों में विरोध का स्वर लगातार बढता जा रहा है। केकड़ी जिले को समाप्त करने कयासो के बीच अब जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओ में आक्रोश बढ गया है। बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओ की बैठक गुरूवार को बार अध्यक्ष रामअवतार मीणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में बार सदस्यो ने जिले के हटाने को लेकर चल रही चर्चाओ पर अपना विरोध जाहिर करते हुए एक स्वर में अपना रोष प्रकट किया। इस मौके पर बार अध्यक्ष रामअवतार मीणा और पूर्व बार अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि केकडी जिला यथावत रहना चाहिए, केकडी जिला हर मानक पर फिट बैठता है अगर फिर भी सरकार केकडी जिले को समाप्त करने का प्रयास करती है तो सरकार को इसके बुरे परिणाम भुगतने होंगे। इस मौके पर अधिवक्ताओ ने जिला बचाने के लिए विशेष अभियान चलाने के लिए सर्वसम्मति से सहमति जाहिर करते हुए अभियान में क्षेत्र के सभी सामाजिक संगठनो व व्यापारिक संगठनो का सहयोग लेने का आह्वान किया। बैठक में सर्वसम्मति से जिला हटाने के प्रयासो के विरोध में शुक्रवार को पेन डाउन हडताल करने का निर्णय भी लिया गया तथा शुक्रवार को उपखण्ड कार्यालय के बाहर सभी अधिवक्ता सामूहिक धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।
बार अध्यक्षर रामअवतार मीणा ने बताया कि शुक्रवार को बार एसोसिएशन के बैनर तले सभी अधिवक्ता पेन डाउन हडताल करते हुए उपखण्ड कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे साथ ही बाहर से आने वाले अधिवक्ताओं को भी न्यायिक कार्य का बहिष्कार करने का आग्रह किया जायेगा तथा जिला बचाने के लिए आगे की रणनीति शुक्रवार को बनायी जायेगी। बैठक में अधिवक्ता गजराज सिंह राठौड़, अब्दुल सलीम गौरी ,नितीन जैन, राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, सुरेन्द्र सिंह राठौड, भूपेन्द्र सिंह, लोकेश शर्मा, पवन सिंह भाटी, सांवरलाल चौधरी, सीताराम कुमावत, सुरेन्द्र सिंह, नवल किशोर पारीक ,मुकेश गुर्जर, विशाल राजपुरोहित, लैंसी झंवर, सूर्यकान्त दाधीच, अर्जुन सिंह शक्तावत, दशरथ सिंह कान्दलोत, हनुमान प्रसाद शर्मा, विजेन्द्र पाराशर,योगेंद्र सिंह,इमदाद अली,सुमित धाबाई,परवेज नकवी, भेरू सिंह ,सुनील जैन,मुकेश धवलपुरिया,रोडू मल,दसरथ सिंह ,लक्ष्मी चंद मीणा, नरेंद्र लोधा,रवि पंवार,कमलेश शर्मा,अब्दुल रहीम गौरी,मनोज चौधरी, शिवप्रकाश चौधरी आदि अधिवक्तागण मौजूद थे।
सामाजिक व व्यापारिक संगठनो को जिला बचाने के सहयोग हेतु भेजा जायेगा पत्र-
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामअवतार मीणा ने बताया कि जिला बचाने के लिए विभिन्न सामाजिक व व्यापारिक संगठनो से सहयोग प्राप्त करने के लिए बार एसोसिएशन के लेटर पेड पर सहयोग आग्रह जायेगा। उन्होंने बताया कि जब तक राज्य सरकार केकडी जिले को यथावत रखने के लिए ठोस आश्वासन नहीं देती है तब तक बार एसोसिएशन ने व्यवस्थित रूप से बडा आन्दोलन चलायेगा तथा आन्दोलन में केकडी जिले के हर सामाजिक व व्यापारिक संगठन व आमजन का सहयोग लेगा। उन्होंने बताया कि बार एसोसिएशन के जिला बचाओ अभियान में अपना समर्थन देते हुए शुक्रवार को न्यायिक कार्य बहिष्कार की घोषणा की है।