राजधानी जयपुर के हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य हमेशा अपने बयानों या फिर अपनी कार्यशैली को लेकर चर्चा में रहते है। कई बार वह रात में पुलिस थानों का निरीक्षण करने पहुंच जाते है तो कभी शहर में किसी अन्य समस्या को लेकर मौके पर अधिकारियों के साथ पहुंच जाते हैं।
MLA Balmukund Acharya News: राजधानी जयपुर के हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य हमेशा अपने बयानों या फिर अपनी कार्यशैली को लेकर चर्चा में रहते है। कई बार वह रात में पुलिस थानों का निरीक्षण करने पहुंच जाते है तो कभी शहर में किसी अन्य समस्या को लेकर मौके पर अधिकारियों के साथ पहुंच जाते हैं। ऐसा ही एक मामला बुधवार को देखने को मिला जहां विधायक एक आधार सेंटर पर पहुंच जाते है जहां पर फर्जी आधार कार्ड बनाने वालों की पूरी सच्चाई सबके सामने लाते हैं।
बताया जा रहा है कि राजधानी में लंबे समय से अवैध आधार कार्ड बनाने की खबर मिल रही थी और ऐसे में विधायक का यह खुलासा बहुत बड़ी सफलता है। क्योंकि फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाकर बांग्लादेशी घुसपैठिया या फिर अन्य लोगों के नाम में बिना किसी सरकारी दस्तावेज के आधार कार्ड बनाने का काम हो रहा है। विधायक ने बताया की फोन पर ही आधार कार्ड में नाम बदलने के लिए साथ सभी प्रकार के काम हो रहे है।
जयपुर में घुसपैठियों को लेकर पहले भी हंगमा हुआ है और कुछ दिन पहले सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने भी अवैध रूप से रहे घुसपैठियों की जांच की मांग उठाई थी। लेकिन इस खुलासे के बाद साफ हो गया है आधार कार्ड बनवाकर कई लोग अवैध रूप से जयपुर में रह रहे है और भारत के नागरिक बन रहे है।
भारत में आधार कार्ड एक सरकारी पहचान का दस्तावेज है और यह लोग चंद पैसों के लिए फर्जी कार्ड बना रहे हैं। विधायक फर्जी कार्ड बना रहे लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग की है और पुलिस भी इस मामले की जांच में जुट गई है।