यूपी: मुरादाबाद में BJP विधायक ने नगर निगम की बुलडोजर कार्रवाई का किया विरोध

यूपी के मुरादाबाद में बीजेपी विधायक रितेश गुप्ता ने बुलडोजर एक्शन का विरोध किया है और कहा है कि अगर बुलडोजर चला तो अंजाम बुरा होगा।

मुरादाबाद: यूपी के मुरादाबाद में बीजेपी विधायक रितेश गुप्ता नगर निगम के बुलडोजर एक्शन के खिलाफ हो गए हैं। बीजेपी विधायक ने खोखों पर चलाए जाने वाले बुलडोजर का विरोध किया है। दरअसल, गुरहट्टी में जैन मंदिर के पास 80 खोखे थे। इसे हटाने का निर्देश नगर निगम ने दिया था। उसका ही विरोध हो रहा है। विधायक का कहना है कि 30 साल पहले ये खोखे नगर निगम ने ही अलॉट किए थे। अब इससे 80 परिवारों की जीविका चलती है। लेकिन अफसर मनमानी कर रहे हैं। जिसका खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ रहा है।

सिर्फ हिंदुओं पर कार्रवाई नहीं चलेगी: बीजेपी विधायक

बीजेपी विधायक का कहना है कि सिर्फ हिंदुओं पर कार्रवाई नहीं चलेगी। अगर बुलडोजर चला तो अंजाम बुरा होगा। बता दें कि गुरहट्टी जैन मंदिर के पास से खोखों को हटाया जाना है। जैन मंदिर के पास करीब 80 खोखे बने हुए हैं। नगर निगम ने इन्हें हटाने का निर्देश दिया है। 

बीजेपी विधायक ने क्या कहा?

बीजेपी विधायक ने कहा, ’80 परिवारों की इन खोखों से आजीविका चल रही है। खोखों को हटाने के लिए नगर निगम के अधिकारी अजीत सिंह आए और उन्होनें यहां आकर व्यापारियों को धमकाया। उन्होंने आज शाम को ही खोखे खाली करने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि अगर खोखे खाली नहीं किए जाएंगे तो वो बुलडोज़र चलाएंगे।’

उन्होंने कहा, ‘मैं पहली बार नगर निगम के अधिकारियों को ये चेतावनी दे रहा हूं कि खोखों पर अगर बुलडोजर चलाने का प्रयास किया, तो उसका अंजाम उन लोगों को भुगतना पड़ेगा। सीएम योगी का आदेश है कि बुलडोजर अपराधियों के लिए है, न कि गरीब जनता के लिए और न व्यापारियों के लिए। सरकार को ये लोग बदनाम कर रहे हैं। जो हाल 2024 में हुआ, वह ऐसे ही अधिकारियों की वजह से हुआ।’ 

उन्होंने कहा, ‘इन व्यापारियों ने, मुरादाबाद की जनता ने, 2014, 2017, 2019 और 2022 में बीजेपी की सरकार बनाई है। इन्हीं लोगों की वजह से हमारी सरकार बनी है। क्या जो भी कार्रवाई होगी, वो हिंदुओं पर ही होगी? एकतरफा कार्रवाई बिल्कुल नहीं होने देंगे। जब तक इनका निर्णय नहीं हो जाता, मैं मौके पर मौजूद रहूंगा।’

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...