NEET UG Controversy: नीट रिजल्ट विवाद पर शिक्षा मंत्री प्रधान का बड़ा बयान, दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

Date:

NEET UG Controversy: नीट यूजी एग्जाम के रिजल्ट को लेकर काफी विवाद हो चुका है। एग्जाम पेपर्स लीक के आरोप और छात्रों द्वारा एनटीए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के चलते विपक्षी दल भी मोदी सरकार और NTA पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। इस बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने छात्रों को भरोसा दिलाया है कि पेपर लीक के मामले में जांच जारी है और सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने नीट विवाद को लेकर कहा कि हम इस मुद्दे पर बिहार सरकार के संपर्क में हैं। पटना पुलिस इस मामले में पूरी जांच कर रही है और उनके पास से हमें काफी जानकारी मिल चुकी है। जल्द ही पुलिस एक विस्तृत रिपोर्ट पेश करेगी। विश्वसनीय जानकारी मिलने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि जिम्मेदारी लेते हुए हमें व्यवस्था को सुधारना होगा। उन्होंने बिहार में हुए पेपर लीक को लेकर कहा कि एक अलग घटना से उन लाखों छात्रों पर असर नहीं पड़ना चाहिए जिन्होंने ईमानदारी से परीक्षा दी थी।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

दिवाली-छठ में घर जाने वालों को रेल मंत्री ने दिया तोहफा, वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान

त्योहारी सीजन और दिवाली-छठ में घर जाने वाले यात्रियों...