महंत डॉ.नरेशपुरी को मिला ग्लोबल स्प्रिचुअल लीडर अलंकरण

दुबई में आयोजित विश्व शांति और अध्यात्म की संगोष्ठी में महंत डॉ.नरेशपुरी को मिला ग्लोबल स्प्रिचुअल लीडर अलंकरण से किया विभूषित।

मेहंदीपुर बालाजी. दुबई में इंडियन ग्लोबल फाउंडेशन द्वारा विश्व शांति और अध्यात्म की संगोष्ठी का आयोजन में 9 जून को किया गया। जिसमे दुबई के गणमान्य लोगों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के संयोजक टैक्सेशन सोसायटी के चेयरमैन नवीन शर्मा ने मेहंदीपुर बालाजी मंदिर द्वारा किए जा रहे सामाजिक सरोकार के कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज ने कहा कि “वसुधैव कुटुम्बकम” भारत के चिन्तन का आधार है। उन्होंने बताया की उनका उद्देश्य विश्व में श्री बालाजी महाराज की चमत्कारिक शक्तियों से जनमानस को लाभ पहुंचाना हैं। इसके साथ ही उन्होंने सभी लोगो से श्री हनुमान महाराज के चरित्र को पढ़ने का आग्रह किया।

कार्यक्रम में दुबई के शेख मिर्ज़ा अल सईघ, मोहम्मद अल सईघ, याकूब अल अली, अहमद अल अवधी रुकनी, मखतूम अल मरज़ूकी ने भी भाग लिया। मिर्ज़ा अल सयज्ञ ने कहा की दुबई के सभी भारतीय हमारे भाई है जिनकी वजह से आज दुबई का ये विकास हुआ हैं। इसके साथ ही उन्होंने मोदी जी को प्रधानमंत्री बनने की भी बधाई दी। इसके साथ ही कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच के श्री रविन्द्र अग्रवाल, इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट इंडिया दुबई चैप्टर के चेयरमैन राजेश सोमानी, वाइस चेयरमैन जय अग्रवाल, संस्कृति युवा संस्था के श्री सुरेश मिश्रा, कमिटी मेंबर अमित खैतान, टैक्सेशन सोसायटी के चेयरमैन श्री निमिष मकवाना, राजस्थान बिजनेस एंड प्रोफेशनल ग्रुप के चेयरमैन श्री अशोक ओढानी, केशर कोठारी, वाइस प्रेसीडेंट रोमित पुरोहित, इंडियन ब्राह्मण कम्युनिटी आलोक भार्गव , आईबीपीएस के सदस्य भी उपस्थित रहें।
कार्यक्रम के सफल आयोजन की जे एम ग्लोबल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. जितेंद्र मतलानी ने धन्यवाद दिया।
रिपोर्ट – प्रदीप बोहरा

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Jagruk Janta Hindi News Paper 22 October 2025

Jagruk Janta 22 October 2025Download

पावन Dham मन्दिर पर अन्नकूट महोत्सव आयोजित

अलवर : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी...

प्रेस क्लब के 34वें स्थापना दिवस का शानदार आगाज, रंगबिरंगी रोशनी में नहाया क्लब परिसर

जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब के 34वंे स्थापना दिवस समारोह...