आईआईएस की 10वीं की भाविष्का शर्मा के 97.6 और 12वीं की धैर्या शर्मा के 96.6 फीसदी अंक

जयपुर। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नई दिल्ली  की दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षा 2024 का परिणाम में इण्डिया इंटरनेशनल स्कूल,जयपुर के विद्यार्थियों का सर्वश्रेष्ठ परिणाम रहा। बारहवीं बोर्ड परीक्षा  2024 में 218 विद्यार्थी प्रविष्ट हुए। विज्ञान संकाय में धैर्या शर्मा ने 96.6 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। इनमें बारहवीं में 12 विद्यार्थियों ने 95 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए। वहीं 36 विद्यार्थियों ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए। वाणिज्य संकाय में वृत्तिका तिवारी ने 96.2फीसदी अंक, कला संकाय में वृंदा शर्मा ने 96.2 फीसदी अंक प्राप्त किए।

दसवीं बोर्ड की परीक्षा 2024 में 238 विद्यार्थी प्रविष्ट हुए। इनमें  भाविष्का शर्मा ने  97.6 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। वहीं 63 विद्यार्थियों ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए। विद्यालय के निदेशक डॉ.अशोक गुप्ता व प्राचार्या माला अग्निहोत्री ने विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

गो विज्ञान अनुसंधान एवं सामान्य ज्ञान परीक्षा में 250 विद्यार्थी ने लिया भाग

जागरूक जनता @गड़ामालानी. क्षेत्र के रामजी का गोल के...