Lok Sabha Chunav: कैसरगंज से बृजभूषण सिंह का टिकट कटा, बीजेपी ने बेटे को करण को बनाया उम्मीदवार
कैसरगंज लोकसभा से टिकट का ऐलान हो चुका है। बीजेपी ने मौजूदा सांसद बृजभूषण सिंह का टिकट काट उनके बेटे करण बृजभूषण सिंह को उम्मीदवार बनाया है। पहलवान प्रोटेस्ट के बाद से यह अटकलें जारी थी कि बृजभूषण सिंह का टिकट कट सकता है। गौरतलब है कि उनके ऊपर साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और अन्य पहलवानों ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे।
लोकसभा चुनाव 2019 में कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह ने कुल 581358 वोट हासिल किए थे। उनके सामने बसपा उम्मीदवार चंद्रदेव राम यादव को कुल 319757 वोटों मिले थे।
करण भूषण सिंह कैसरगंज सीट से लगातार तीन बार जीत हासिल करने वाले भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण सिंह के छोटे बेटे हैं।