गुरुवार को धनौंदा की तरफ से कनीना आने वाले मार्ग पर राजकीय कन्या महाविद्यालय उन्हाणी के पास निजी बस के पेड़ से टकराने के हादसे में 6 विद्यार्थियों के की मौत हो गई। कनीनावासियों ने शोक संवेदना व्यक्त की, दिनभर अपने प्रतिष्ठान बंद रखें तथा घर पर ही मृतकों के परिजनों के कष्ट सहने की भगवान से प्रार्थना की वहीं इस हादसे में घायलों का बेहतर इलाज करने प्रशासन से मांग की है। साथ में कोई खरीद आदि का कार्य भी नहीं किया गया है। कनीना मंडी के व्यापार मंडल प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष रविंद्र बंसल ने बताया कि दिनभर प्रतिष्ठान बंदे रखे गए और शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि एक ही परिवार के दो सगे भाई भी इस घटना में मारे गए हैं जिसके कारण वह घर ही बंद होने के कगार पर चला गया है।
कनीना। उपमंडल के गांव उन्हाणी के पास जीएल स्कूल बस हादसे में 6 विद्यार्थियों की मौत की घटना के बाद चहुं ओर सन्नाटा एवं मौन छा गया है। जहां कनीना अस्पताल में दिनभर भारी भीड़ रही, भारी पुलिस प्रशासन का प्रबंध किया गया ताकि किसी प्रकार की अनहोनी ना हो। अभिभावकों ने भी जमकर हंगामा किया, बहुत रोषपूर्ण रवैया में अभिभावक दिखाई दिये। जहां छह बच्चों की मौत हादसे में चार झाड़ली और दो धनौंदा गांव के होने के कारण मृतकों माता-पिता और गांव वालों के पास आंसू कम पड़ गए हैं। रो रो कर परिवार वालों का बुरा हाल है। जहां दो बच्चे धनौंदा के इस हादसे में मौत का शिकार हुए हैं वहीं चार बच्चे झाड़ली गांव के हैं जिनकी मौत हो गई है। जहां सबसे बुरा हाल संदीप कुमार और उसकी पत्नी सुषमा का देखने को मिला जिनके दो पुत्र यक्षु और अंशु थे। परिवार में दो ही पुत्र थे।संदीप कुमार प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। जहां युवराज झाड़ली की मौत हो गई है। युवराज के पिता किसान है और उनका एक और लड़का है। सत्यम झाड़ली की हादसे में मौत हो गई है जो राकेश का पुत्र था जो परिवार में एक लड़का था तथा एक लड़की और है। पिता जमींदारे का काम करता है। जहां यक्षु और अंशु के पिता संदीप प्राइवेट कंपनी में काम करता है। दोनों सगे भाई सुबह करीब पौने आठ बजे बस में सवार हुए थे। उनकी इच्छा भविष्य में खिलाड़ी बनने की थी और वो इस हादसे का शिकार हो गए। दोनों की चिताएं पास-पास जलाई गई। उनकी मां सुषमा पिता संदीप का बुरा हाल हो चुका है। आस पड़ोस के लोगों ने हादसा बता रहे हैं किंतु अपनी सुध बुध खो बैठे हैं। बाकी दो बच्चे रिंकी और अंशु धनौंदा के निवासी है जो हादसे में मारे गए हैं
श्मशान घाट पर पहुंचे सांसद, शिक्षा मंत्री व पूर्व शिक्षा मंत्री
उधर सांसद महेंद्रगढ़-भिवानी चौधरी धर्मवीर कनीना उपमंडल के गांव झाड़ली के शमशान घाट पर पहुंचे। भारी संख्या में गमगीन लोगों से बात की। सभी लोगों ने एक ही प्रमुखता से बात रखी कि यह हादसा भविष्य में किसी के साथ ना हो ऐसे में सभी निजी स्कूलों की जांच की जाए। बसों की स्थिति देखी जाए तथा दोषी पाए जाए तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए, यहां तक की बसों में लगाए जाने वाले चालकों का चरित्र व्यवहार चेक किया जाए और उन्होंने ट्रेनिंग ले रखी है या नहीं इस बात का भी पता लगाया जाए। नियमों का पालन करने वालों की विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। इस पर सांसद ने कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जायेगा। साथ में उन्होंने गहरी अशोक संवेदना व्यक्त की। एक ही परिवार के दो बेटों की साथ मौत होने पर भी गहरा शोक जताया और भगवान से परिजनों को कष्ट सहने की प्रार्थना की। पूर्व शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने कहा कि इस तरह की घटना बहुत ही दुख है दोस्तों के खिलाफ सक्त से सक्त कार्रवाई की जाएगी।
शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने सभी स्कूलों में जांच के दिए आदेश
झाड़ली गांव में शमशान भूमि पर पहुंचे शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखाने कहा कि हरियाणा के सभी स्कूलों को नोटिस जारी कर दिया गया है अगर किसी भी स्कूल में कोई नशा करते हुए मिलता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी इसके साथ ही जितने भी स्कूल हैं चाहे उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट पर गाड़ियां लगा रखे हो या खरीद कर लगा रखी हो सभी के कागजात देखे जाएंगे जिस भी स्कूल में कागजात पूरे या किसी प्रकार की कोई अनियमित पाई जाती है तो उसके खिलाफ विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने मर्तको के परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की कोताई बर्दाश्त नहीं की जाएगी स्कूल संचालक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
अवकाश के दिन स्कूल खोला गया इसके लिए विभाग को स्कूल की मान्यता रद्द करने के का नोटिस जारी कर दिया गया है। गाड़ी का फिटनेस ना होने के कारण गाड़ी के कोई भी कागजात पूरे नहीं है इसके लिए आरटीओ को बोल दिया गया है स्कूल संचालाक के खिलाफ करवाई की जाएगी।
जिला उपायुक्त मोनिका गुप्ता