अलवर. केन्द्रीय मंत्री और लोकसभा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव के चुनाव कार्यालय का सोमवार को हवन यज्ञ के साथ शुभारंभ हुआ। यादव ने शहर के मोती डूंगरी पर मुख्य चुनाव कार्यालय खोला है। शुभारंभ अवसर पर मंत्री संजय शर्मा, विधायक डॉ. जसवंत यादव, बालकनाथ योगी, पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी सहित भाजपा के नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे। भाजपा ने अलवर लोकसभा सीट से भूपेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाया है। मीडिया से बातचीत में भूपेंद्र यादव ने कहा कि विकसित भारत के लिए इस बार पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में फिर से सरकार बनेगी।