राहुल गांधी को एक और झटका! कांग्रेस का चेहरा रहे अर्जुन मोढवाडिया ने छोड़ी पार्टी, विधानसभा से भी दिया इस्तीफा

Who is Arjun Modhwadia: गुजरात में अर्जुन मोढवाडिया का कांग्रेस छोड़ने पार्टी के लिए बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है।

गांधीनगर. कांग्रेस पार्टी को लोकसभा चुनाव 2024 से पहले एक के बाद एक लगातार झटके लग रहे हैं। अब गुजरात में कांग्रेस पार्टी के टॉप लीडर्स में शुमार अर्जुन मोढवाडिया ने गुजरात विधानसभा और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सोमवार को गुजरात विधानसभा के स्पीकर शंकरभाई चौधरी को इस्तीफा सौंपा। गुजरात में अर्जुन मोढवाडिया का कांग्रेस छोड़ने पार्टी के लिए बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है।

अर्जुन मोढवाडिया ओबीसी समुदाय से से संबंध रखते हैं और वो सौराष्ट्र के तटीय इलाके से आते हैं। वह गुजरात विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं और राज्य में कांग्रेस पार्टी की कमान भी संभाल चुके हैं। कभी गुजरात में उनकी गिनती अहमद पटेल के बाद नंबर दो पर होती थी। जब नरेंद्र मोदी गुजरात के सीएम थे, तब अर्जुन मोढवाडिया राज्य में कांग्रेस पार्टी का फेस हुआ करते थे।

राम मंदिर आमंत्रण ठुकराने से थे नाराज
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अर्जुन मोढवाडिया को गुजरात कांग्रेस में अहमद पटेल का सबसे करीबी माना जाता था। फिलहाल गुजरात कांग्रेस में शक्तिसिंग गोहिल और भरतसिंग सोलंकी जैसे बड़े नेता भी इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं कि अर्जुन मोढवाडिया ने पार्टी छोड़ दी है। अर्जुन मोढवाडिया ने इस साल जनवरी में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व द्वारा राम मंदिर आमंत्रण न स्वीकार करने पर नाराजगी जाहिर की थी।

BJP दे सकती है बड़ी जिम्मेदारी!
एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया कि अर्जुन मोढवाडिया आने वाले दिनों में बीजेपी में शामिल हो सकते हैं और उपचुनाव में पार्टी की तरफ से प्रत्याशी बनाया जा सकता है। इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अर्जुन मोढवाडिया के विधायक बनने के बाद बीजेपी उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंप सकती है।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अर्जुन मोढवाडिया गुजरात को लेकर केसी वेणगोपाल द्वारा लिए जा रहे फैसलों से खुश नहीं थे। इतना ही नहीं, गुजरात विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चुनते समय भी उनको विश्वास में नहीं लेने की बात सामने आ रही हैं। रिपोर्ट में यह भी गया गया है कि वह भरतसिंग सोलंकी के बाद अमित चावड़ा को गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष बनाने से भी सहमत नहीं थे।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

भगवती जी महाराज ने केदारनाथ मंदिर का स्मृति चिन्ह अरोड़ा को किया भेंट

जयपुर. आज हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश कार्यालय में...

जन्म विकार से जुड़े रोगों और उपचार हेतु शोध और अनुसंधान के साथ जागरूकता का प्रसार हो – राज्यपाल

महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा...

मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना का बढ़ेगा दायरा

तकनीकी सलाहकार समिति की बैठक में नई दवाइयां शामिल...