पांच दिवसीय supw कैम्प “जागृति” के प्रथम दिन का हुआ आगाज

Date:

जयपुर। विद्याधर नगर स्थित बियानी बी.एड. कॉलेज में पांच दिवसीय supw कैम्प “जागृति” के प्रथम दिन का आगाज किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था के निदेशक डॉ. संजय बियानी ने सभी विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए ऊर्जावान रहने के लिए प्रेरित किया तथा उन्होनें कहा कि हमारे समाज के लोगों में संस्कार होने चाहिए ताकि वे प्रत्येक कार्य सोच विचार कर प्रेम से कर सके। साथ ही उन्होनें सभी को सेवा का भाव रखते हुए कच्ची बस्तियों में वस्तुओं को वितरित करने और खुशियां फैलाने के लिए शुभकामनाएं दी।
इस दौरान डायरेक्टर डॉ. संजय बियानी व प्राचार्या डॉ. एकता पारीक ने supw कैम्प “जागृति” की उद्घोषणा की। मौके पर टीचर्स ने विद्यार्थियों को किशन बाग कच्ची बस्ती और विद्याधर नगर कच्ची बस्ती जाने के लिए दो ग्रुपों में बांटा । कच्ची बस्तियों में विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक, डांस , आर्ट एण्ड क्राफ्ट इन सभी गतिविधियों के साथ बच्चों और आमजन को एक अच्छा संदेश दिया।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

माधव विश्वविद्यालय में छठा दीक्षांत समारोह: विद्यार्थियों को मिलेगी उपाधि

आबूरोड. माधव विश्वविद्यालय में 9 अक्टूबर को भव्य छठे...

यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, जयपुर में HR कांग्रेस 2024 का हुआ सफल आयोजन

जयपुर. यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, जयपुर (UEM) ने...

देश के 8 प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री में इजाफा, ऑफिस स्पेस की मांग में बंपर उछाल

वर्कस्पेस यानी ऑफिस स्पेस की डिमांड 1.61 करोड़ वर्ग...