प्रदीप बोहरा @जागरूक जनता
मेहंदीपुर बालाजी विश्व प्रसिद्ध आस्था धाम मेहंदीपुर बालाजी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष पीठाधीश्वर महन्त डाक्टर नरेश पुरी महाराज ने मानवता का परिचय देते हुए जालौर जिले के डाबली गांव में गत 26 नवम्बर को आकाशीय बिजली गिरने से लिखमाराम जाट की 18 वर्षीय बालिका रवि कुमारी मौत हो गई साथ ही तीन भैंसों की भी मौत हो गई । रवि कुमारी के पिता लिखमाराम मानसिक रूप से कमजोर है और परिवार की आर्थिक हालात भी कमजोर है इस स्थिति को देखते हुए मेहंदीपुर बालाजी ट्रस्ट दौसा की ओर से पीडित परिवार को आर्थिक सहायता दी गई है बालाजी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष महंत डॉक्टर नरेश पुरी महाराज की ओर से रवि कुमारी के परिजनों को 1 लाख रुपये खाद्य सामग्री, वस्त्र सहीत आवश्यक सामग्री गांव पहुंचाकर सहायता प्रदान की गई । इस दौरान गांव के पंच सरपंच व ग्रामीणों की मौजूदगी में मृतक बालिका के पिता को मेहंदीपुर बालाजी मंदिर ट्रस्ट की ओर से सहायता प्रदान की गई ग्राम पंचायत सरपंच हनुमाना राम धेडू ने कहा कि मानवता के लिए की गई सहायता को लेकर बालाजी मंदिर ट्रस्ट व महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज का आभार व्यक्त किया है 700 किलोमीटर पहुंचकर बालाजी मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारीयो ने पीड़ित को संबल प्रदान कर सराहनीय कार्य किया है जालौर जिले के डाबली गांव में 26 नवंबर को आकाशीय बिजली गिरने से लिखमाराम जाट के परिवार में 18 वर्षीय बालिका रवि कुमारी एवं तीन भैंसों की मौत हो गई थी इस पर मेंहदीपुर बाला जी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष डॉक्टर नरेश पुरी महाराज के निर्देश पर बालाजी मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारियों ने पीडित परिवार की तत्काल प्रभाव से आर्थिक मदद पहुंचाकर सहायता प्रदान की गई ।
Date: