सिविल लाइन्स वाले जो जयचंद अपने को राम का वंशज बता रहे हैं, उनके कृत्य रावण जैसे: गोपाल शर्मा

  • सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में खुले आम लोकतंत्र का हो रहा चीर हरण
  • सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार डॉ गोपाल शर्मा ने लगाए खुले आरोप
  • कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास पर लगाए आरोप
  • कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा के झंडे और बैनरों को हटा रहे देर रात
  • चुनाव आयोग के अधिकारी और रिटर्निंग अधिकारी भी दे रहे हैं इसमें उनका साथ
  • खाचरियावास ने शासन में रहते हुए चुनाव से पहले जिन अधिकारियों की कराई थी क्षेत्र में नियुक्ति वह भी दे रहे हैं उनका साथ
  • क्षेत्र में अपराधियों का एक गिरोह सक्रिय जो भाजपा कार्यकर्ताओं को उनके घर जाकर दे रहा धमकी
  • गोपाल शर्मा ने कहा चुनाव आचार संहिता का हो रहा खुला उल्लंघन लेकिन अधिकारी बैठे हैं आंखें मूंदे
  • स्वयं को राम का वंशज बताने वाले जयचंद खाचरियावास पहले कानून की उन धाराओं का तो पता कर ले जिसकी वजह से उन्हें जेल जाना पड़ सकता है
  • गोपाल शर्मा ने कहा कि उनके पास प्रदेश के सभी कांग्रेस नेताओं के हैं कच्चे चिट्ठे,
  • अगर खुलने लगे यह कच्चे चिठ्ठे तो हो सकती है उन्हें परेशानी
  • लेकिन कमर के नीचे वार करना गोपाल शर्मा की फितरत नहीं
  • गोपाल शर्मा ने कहा राजस्थान की राजनीति का इतिहास रहा है गौरवशाली,
  • राजस्थान में पक्ष और विपक्ष के नेता भले ही सदन में एक दूसरे से एक मत ना होते हूं लेकिन उनमें मनभेद कभी नहीं रहे
  • स्वयं को राम का वंशज बताने वाले पहले यह देख लें कि गोपाल शर्मा भी राम के गुरु वशिष्ट के वंशज के हैं,

जयपुर। सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ गोपाल शर्मा ने आज क्षेत्र में कांग्रेस के प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास पर खुलेआम लोकतंत्र का चीरहरण करने का आरोप लगाया है। गोपाल शर्मा ने आज एक पत्रकार वार्ता में यह आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सिविल लाइन से कांग्रेसी प्रत्याशी अपने आप को राम के वंशज बता रहे हैं लेकिन उनकी हरकतें रावण से कम नहीं।

गोपाल शर्मा ने कहा कि यह विडंबना ही है कि चुनाव आयोग के अधिकारी और रिटर्निंग ऑफिसर भी सरेआम चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन होते हुए देख रहे हैं, फिर भी आंखें मूंदे बैठे हैं। गोपाल शर्मा ने कहा कि प्रताप सिंह ने शासन में रहते हुए जिन अधिकारियों और पुलिस की नियुक्ति अपने क्षेत्र में करवाई थी, वह अधिकारी और पुलिस भी उनका खुलेआम साथ दे रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अपराधियों का एक ऐसा गिरोह सक्रिय हो चुका है जो भाजपा के कार्यकर्ताओं को उनके घर पर देर जाकर रात को धमकता है और चुनाव के बाद देख लेने की धमकी देता है। उन्होंने कहा कि हसनपुरा क्षेत्र में हाल ही में देर रात एक मंदिर की छज्जे पर बालकनी का निर्माण कर लिया गया और उसे बालकनी में शौचालय बनाकर उसकी नाली मंदिर में खोल दी गई। इसकी शिकायत प्रशासन को करने के बावजूद अब तक किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है। गोपाल शर्मा ने कहा कि भाजपा के झंडे और बैनर जिस तरह से प्रचार के लिए लगाए गए थे, उन्हें कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रताप सिंह की बौखलाहट के चलते देर रात हटाने का काम किया है। उनका कहना था कि राजस्थान की राजनीति का इतिहास गौरवशाली रहा है, यहां पक्ष और विपक्ष के नेता भले ही एक मत ना हो लेकिन उनमें मनभेद कभी नहीं रहे हैं, पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत इसका उदाहरण है।

गोपाल शर्मा ने कहा कि यह चुनाव अहंकार भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण के खिलाफ लड़ा जा रहा है। गोपाल शर्मा ने कहा कि सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए हुए वचनबद्ध है और यह चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र में विकास कार्यों को बुलंदियों पर ले जाने का प्रयास करेंगे। गोपाल शर्मा ने कहा कि प्रताप सिंह उन पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हैं। लेकिन यह अच्छे से समझ ले कि 40 साल की पत्रकारिता के इतिहास में कभी उन्हें अपनी खबर का खंडन भी नहीं छापना पड़ा है। ऐसे में जयचंद स्वरूपी कांग्रेस प्रत्याशी स्वयं को राम का वंशज बताने से पहले कानून की धाराओं का अध्ययन कर ले, कि जेल जाने के लिए कौन-कौन सी धाराओं की जरूरत पड़ती है। यदि प्रताप सिंह स्वयं को राम का वंशज बता रहे हैं तो वह यह भी जान ले कि गोपाल शर्मा भी राम के गुरु वशिष्ट के वंशज हैं। ऐसे में वह समझ लेने कि राम कभी अपने गुरु पर न तो कभी ब्लैकमेलर का आरोप लगाते और न ही कभी उनकी गाय चुराते।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...