गोवा में अयोजित हो रहे 37 वे नैशनल गेम्स में राजस्थान की पुरुष और महिला टीम में ने भाग लिया महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने तीनों मुकाबले जीते पहले राउंड में बिहार को दूसरे राउंड में असम और तीसरे राउंड में झारखंड को हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया , सेमिफाइनल में मेजबान गोवा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया और फाइनल में हरियाणा से 2-1 से हारकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया लडको की टीम ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए चौथा स्थान प्राप्त किया
महिला टीम खिलाड़ियों के नाम – कांता गोदारा,उर्मिला,निरमा मेघवाल, आरूषी,निरमा जाखड़,सुशीला,सीमा, सुनीता,आशिया,राजिया,माफिया,नसीम,वंदना मीना,ममता,विद्या
पुरुष टीम खिलाड़ियों के नाम -राहुल जाट, विश्राम जाट, दिलखुश भांभी,श्याम प्रताप सिंह खंगारोत,दिलखुश जाट ,राम किशोर,कालूराम,सुमेरा राम ,शीशपाल , मुकद्दर,राजेंद्र,भवानी राठौड़,विवेक सिंह,कमल चौधरी, समीर मीना , टीम कोच अंकिता विश्नोई, उम्मेद सिंह शेखावत , अनिल भगवाड़िया, कमल सहारन, रामेश्वर , राजीव ढाका रहे इनके कड़ी मेहनत से टीम ने पहले बार ही इतनी बड़ी सफलता हासिल की।
राजस्थान लगोरी ( सितोलिया) टीम से ब्रजराज सिंह शेखावत ने सीनियर रेफरी की भूमिका निभाई संघ के सदस्यों ने टीम, कोच और सपोर्टिंग स्टाफ को बधाई और शुभकामना दी और उज्वल भविष्य की कामना की।
लगोरी ( सितोलिया) इस बार ही नैशनल गेम्स में शामिल किया गया है इस को राजस्थान में सितोलिया के नाम से जाना जाता है यह बहुत ही पुराना खेल है ।