पीडब्ल्यू विद्यापीठ सेंटर्स की संख्या 74 तक पहुंची

  • छात्रों के लि ए शि क्षा प्राप्त करना और भी सुलभ हुआ, वचिंत क्षेत्रों तक पहुंची शिक्षा

जयपुर। पीडब्ल्यू ने पूरे भारत में फिजिक्स वाला नेशनल स्कॉलरशिप कम एडमिशन टेस्ट का दूसरा चरण शुरू किया। इसमें 200 करोड़ रुपये की छात्रवृत्तियां प्रदान की जाएगी। भारत की अग्रणी एडटेक कंपनी फिजिक्स वाला (पीडब्ल्यू) के ऑफ़लाइन सेंटर्स विद्यापीठ की संख्या पूरे भारत के 50 शहरों में 74 तक पहुंच चुकी है। इनका उद्देश्य छात्रों को उनके गृहनगर के करीब ही उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा पहुंचाना है। इससे उन्हें दूसरे शहरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हम उनको आसानी से सीखने की हर सुविधा पहुंचाना चाहते हैं।

पीडब्ल्यू विद्यापीठों में अपनी ऑफरिग्ंस के बारे में जानकारी प्रदान करनेके लिए 10 विद्यापीठ सूचना केंद्र और 27 शहरों में 28 पाठशालाएं भी संचालित करता है, जहां हाइब्रिड कक्षाएं चलती हैं।
इसके अतिरिक्त, पीडब्ल्यू फिजिक्स वाला नेशनल स्कॉलरशिप कम एडमिशन टेस्ट (पीडब्ल्यएनसैट ) के दूसरे चरण का भी शूभारंभ करेगा, जिसमें 200 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। कक्षा 6 से12 तक के छात्रों और जेईई या नीट के इच्छुक छात्रों के लिए ऑफ़लाइन और ऑनलाइन मोड में परीक्षाएं कराई जाएंगी। जिसमें सौ
फीसदी तक छात्रवृत्ति पाने का मौका है। ये 26 नवंबर से 10 दिसबंर तक (ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में)आयोजित की जाएंगी। आनलाइन परीक्षा प्रतिदिन आयोजित की जाएगी जबकि आफलाइन परीक्षा 26 नवंबर, 3 दिसंबर और 10 दिसंबर को होगी।

पीडब्ल्यू में विद्यापीठ ऑफलाइन के सीईओ अकिंत गुप्ता ने कहा, “हम इस बात के लिए प्रतिबद्ध हैं कि प्रत्येक छात्र को अपने गहृनगर में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा मिले, जिससे अच्छी एजकुेशन के लिए उन्हें दूर न जाना पड़े। पीडब्ल्यू अब पूरे भारत के 76 शहरों में है, जिसमें डेढ लाख छात्र हैं। इसके सेंटर्स एक व्यापक कोर्स कराते हैं, जिसमें छात्रों को जेईई/नीट के लि ए आवश्यक सभी सामग्री शामिल हैं।

फिजिक्स वाला (पीडब्ल्यू) के बारे में फिजिक्स वाला (पीडब्ल्यू) भारत की एक प्रमखु एडटेक कंपनी है, जिसकी स्थापना 2020 में हुई। इसका हेडक्वार्टर नोएडा, उत्तर प्रदेश में है।पीडब्ल्यू अपने 72 यूटयूब चैनलों के माध्यम से आठ स्थानीय भाषाओं में 32 मिलियन से अधिक छात्रों को मुफ्त और बेहतरीन शिक्षा दे रहा है। 2014 में एक यूट्यूब चैनल से शुरू होकर पीडब्ल्यू 2022 में यूनिकॉर्न बनने का मुकाम हासिल कर चुका है। आज पीडब्ल्यू के पास पीडब्ल्यू ऐप पर 10 मिलियन से अधिक पेड छात्र हैं। पीडब्ल्यू 23 से अधिक परीक्षा तैयारी श्रेणियों में विस्तार और एक स्किल ट्रेनिंग वर्टिकल (कौशल कार्यक्षेत्र) है। देश भर में इसके 74 तकनीक-सक्षम (ऑफ़लाइन) विद्यापीठ सेंटर्स और 28 पाठशाला (हाइब्रिड) सेंटर्स हैं।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

प्रधानमंत्री मोदी के ‘विकसित भारत’ के विज़न को साकार करने हेतु एमएसएमई और निर्माताओं को सशक्त बनाएं-बागड़े

“राजस्थान बिज़नेस फ़ोरम”का शुभारंभ जयपुर। देश का औद्योगिक विकास मुख्यतः...

Jagruk Janta Hindi News Paper 21 January 2026

Jagruk Janta 21 January 2026Download जागरूक जनता व्हाट्सएप चैनल को...

11 फरवरी को पटल पर रखा जायेगा राजस्थान प्रदेश का बजट

राजस्थान बजट की तारीख का ऐलान करने के साथ...