Pipar City News:   खारिया खंगार, पालड़ी सिद्धा के पास टायर फटने से बेकाबू पिकअप पलटी, गाड़ी में सवार एक की मौत और 16 घायल..


पीपाड़ शहर जिला अस्पताल में घटना के बाद एकत्रित भीड़।
घटनास्थल से live



जागरूक जनता @ *पीपाड़ शहर /कोसाणा* खारिया खंगार के पास पालड़ी सिद्धा गांव स्थित नटियों की प्याऊ के पास पीपाड़ शहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोसाना के रहने वाले तैली जाति का एक परिवार पालड़ी सिद्धा गांव के समीप पिकअप के एक टायर फटने से एक महिला मरियम पत्नी इब्राहिम की मौके पर ही मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक पिकअप सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पीपाड़ शहर भिजवाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डाक्टरों ने जिला अस्पताल से जोधपुर को रेफर कर दिया. मृतक महिला के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया और अन्य का इलाज चल रहा है।
*शादी में पेरवणी करने गये खारिया खंगार*
घटना की सूचना मिलते ही पीपाड़ शहर अस्पताल में लोगो की भीड़ एकत्रित हो गई, मौके पर पहुंचे पीपाड़ शहर थानाधिकारी भवानीसिंह ने पुलिस बल के साथ भीड़तंत्र को नियंत्रित किया।
परिवार जन ने बताया की खारिया खंगार में हमारे परिवार में ही एक शादी कार्यक्रम था जिसमें पैरावणी की रस्म अदा करने गये हुए थे। दरअसल यह था मामला खारिया खंगार से वापस आते समय अचानक पिकअप के एक टायर फटने से यह घटना हो गई जिसमें कुल 16 जनों को चोटे आई और एक की मौके पर ही दम तोड़ दिया। बाकी एक दर्जन लोगों को जोधपुर रेफर किया गया।
*लोगों में दिखा रोस*
घटनाक्रम के बाद घायलों को जिला अस्पताल पीपाड़ शहर लाने पर आनन-फानन में प्राथमिक उपचार कर जोधपुर रेफर कर दिया किसी प्रकार की उच्च स्तरीय ईलाज व जांच नही हुई ।
रिपोर्ट:- मेहराम गहलोत


Next Post

पीडब्ल्यू विद्यापीठ सेंटर्स की संख्या 74 तक पहुंची

Tue Nov 7 , 2023
जयपुर। पीडब्ल्यू ने पूरे भारत में फिजिक्स वाला नेशनल स्कॉलरशिप कम एडमिशन टेस्ट का दूसरा चरण शुरू किया। इसमें 200 करोड़ रुपये की छात्रवृत्तियां प्रदान की जाएगी। भारत की अग्रणी एडटेक कंपनी फिजिक्स वाला (पीडब्ल्यू) के ऑफ़लाइन सेंटर्स विद्यापीठ की […]

You May Like

Breaking News