दिल्ली शराब नीति मामले में ईडी के समन पर गुरुवार (2 नवंबर) को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पेश नहीं हुए। इस मामले में जांच एजेंसी जल्द ही कजरीवाल को नया समन जारी करने वाली है।
नई दिल्ली. दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी सरकार की मुसीबतें और बढ़ सकती हैं। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन पर गुरुवार (2 नवंबर) को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पेश नहीं हुए। केजरीवाल ने पत्र लिखकर ईडी के समन पर कई सवाल उठाए। ईडी के सामने पेश होने के लिए केजरीवाल द्वारा समन को नजरअंदाज करने का फैसला एजेंसी ने हैरानी जताई है। उन्होंने कहा कि कथित शराब घोटाला मामले में की सुनवाई जल्द खत्म करने के सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का पालन सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री को नया समन जारी किया जाएगा।
केजरीवाल ने ईडी को लिखा पत्र
एजेंसी के सूत्रों ने कहा कि केजरीवाल पेश नहीं हुई और कुछ समय पहले ईडी को जवाब दिया है। दिल्ली के सीएम ने कहा कि यह समन अवैध है और राजनीति से प्रेरित है। उन्होंने बताया कि आगामी पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के चलते आम आदमी पार्टी (आप) के प्रचार में उनकी करीबी भागीदारी और पार्टी कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देने की उनकी आवश्यकता है। इसलिए ईडी को तुरंत नोटिस वापस लेना चाहिए।
विधानसभा चुनावों को दिया हवाला
केजरीवाल ने जांच एजेंसी को लिखे पत्र में बताया कि वह दिल्ली के मौजूदा मुख्यमंत्री और आप पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक होने के नाते उन्हें चुनाव प्रचार के लिए (मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में) जाना होगा। पार्टी के क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं को राजनीतिक मार्गदर्शन प्रदान करने की जरूरत है।
ईडी केजरीवाल को जारी करेगी नया समन
ईडी के सूत्रों का कहना है कि पार्टी के प्रचार के साथ केजरीवाल के करीबी भागीदारी से पता चलता है कि गोवा में प्रचार केलिए शराब घोटाले से अपराध की आय का उपयोग करने के बारे में उनको पता हो सकता है। शराब घोटाले से मिली 338 करोड़ रुपए की रिश्वत का इस्तेमाल गोवा में करने का आरोप लगा था। इसलिए एजेंसी कजरीवाल से पूछताछ करना चाहती है। ईडी ने कहा कि इस मामले की सुनवाई जल्द खत्म करने के कोर्ट के निर्देश का पालन करने के लिए केजरीवाल को जल्द नया समन जारी किया जाएगा।
बीजेपी बोली- भ्रष्टाचार में केजरीवाल का हाथ, इसलिए डर गए
भारतीय जनता पार्टी ने सीएम केजरीवाल का ईडी के सामने पेश नहीं होने को लेकर निशाना साध है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि केजरीवाल का एजेंसी के सामने पेश नहीं होना, एक तरह से डर को बताया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्वीकृति को दिखाता है कि हां मैंने गलती की है। दिल्ली के शराब घोटाले के किंग-पिंग केजरीवाल ने स्वीकार किया है कि हां, शराब घोटाले में मेरा हाथ है। इसमें बेतहाशा भ्रष्टाचार हुआ है, उसमें केजरीवाल शामिल है।