एनएच 21 बालाजी मोड़ पर हुआ हादसा
प्रदीप बोहरा @ जागरूक जनता. मेहंदीपुर बालाजी बुधवार को एनएच 21 हाईवे बालाजी मोड़ पर पिकअप का टायर फटने से अनियंत्रित होकर पिकअप के पलटने से तीन महिलाओं की मौत हो गई और 25 जने घायल हो गए। जिनमें से 14 घायलों को जिला अस्पताल दौसा रैफर कर दिया गया। घायलों में करीब चार मासूम बच्चे भी शामिल हैं।
मेहंदीपुर बालाजी थाने के अनुसार एनएच 21 बालाजी मोड़ पेट्रोल पंप के पास पिकअप का टायर फटने से नियंत्रित होकर पिकअप पलट गई पिकअप में सवार करीब 25 लोग मौजूद थे 25 लोग घायल हो गए घायलों में महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे। ये सभी यात्री भरतपुर के उच्चेन से दौसा में नारायण सागर के सत्संग सुनने के लिए जा रहे थे,
मौके पर पहुंची बालाजी थाना पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस व निजी वाहनों से सिकराय अस्पताल में भर्ती कराया जहां तीन महिलाओं की मौत हो गई 14 घायलों को जिला अस्पताल दौसा रैफर किया गया जहा डॉक्टर द्वारा घायलों का उनका इलाज किया गया । पुलिस ने परिजन को सूचित कर तीनों महिलाओं के शव मोर्चरी में रखवाए हैं। पिकअप में सवार सभी लोग भरतपुर के उच्चैन के रहने वाले थे। जो सत्संग में दौसा जा रहे थे।
घायल महिला,पुरुष व बच्चे
1 गुड्डी देवी,2 रणजीत,3 भगवान देवी,4 पिंकी देवी,5 पूरण देवी,6 राजकुमारी,7 सत्यवीर,8 विश्वप्रिय,9 गंगा देवी,10 शांति देवी,11 जगदीश,12 रमाकांत,13 ओमवती,14 सीमा देवी,15 कल्पना देवी,16 प्रेमवती,17 चित्रा देवी,18 सुशांत,19 सुधांशु,20 पंकज देवी,21 शारदा देवी,22 रामजीलाल,23 देवी,24 रामवती25 अनिता देवी
पुलिस के अधिकारी पहुंचे अस्पताल
हादसे की सूचना के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह शेखावत ,मानपुर पुलिस उपाधीक्षक दीपक मीणा ने सिकराय उप जिला अस्पताल पहुंचकर घटना स्थल की जानकारी ली।