श्याम धनी इंडस्ट्रीज का उड़ान 2022-23 लक्की ड्रा सम्पन्न
जयपुर। श्याम धनी इंडस्ट्रीज प्रा.लि. की ओर से 22 गोदाम स्थित होटल होलीडे-इन में ‘उड़ान 2022-23 लक्की ड्रॉ डीलर्स के समक्ष खोला गया, जिसमें विजेताओं को मौके पर ही उपहार प्रदान कर दिए गये द्य कार्यक्रम के प्राम्भ में श्याम धनी इंदस्ट्रीज के संस्थापक गिरधारी लाल अग्रवाल ने कंपनी स्थापना के बारे में जानकारी दी और डीलर्स को अपना परिवार बताते हुए उनके सहयोग की सराहना की।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बाबूलाल गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, चेयरमैन राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ रहे द्य श्री गुप्ता ने इस अवसर पर वर्तमान में व्यापार में आने वाली समस्याओं के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि या आज श्याम धनी इंडेस्ट्रीज के प्रोडक्ट पूरे देश में दिख रहे हैं ये ईमानदारी और लगन का प्रतीक है। ये मेरा परिवार है। विशिष्ट अतिथि अशोक गुप्ता पुलिस महानिरीक्षक ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इसी कड़ी में श्याम धनी इंडस्ट्रीज के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री रामअवतार अग्रवाल ने डीलर्स को संबोधित करते हुए मसालों की गुणवता और विशेषता के बारे में बताया और किस प्रकार इसको आगे बढाया जा सकता है इसके गुर भी बताए।
कम्पनी के सेल्स डायरेक्टर श्री विट्ठल अग्रवाल ने अपने संबोधन में डीलर्स को कहा कि आप अपनी बातें जो भी सेल्स से सम्बन्धित है। हमसे शेयर करें उनका तत्काल समाधान किया जायेगा। विल ने वीडियो द्वारा मसाला कैसे तैयार होता है उसकी शुद्धता कैसे रखी जाती है इस विषय में लाल मिर्च को मशीन में पीसते हुए बताया। प्रदीप पारीक ने तमाम आगंतुक डीलर्स को प्रोडक्ट्स के बारे में और स्कीम के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर आगंतुक डीलर्स ने अपने विचार और सुझाव कम्पनी पदाधिकारियों के समक्ष रखे। इस मौके पर नया ब्रांड मौर्विक भी लॉच किया गया।
अंत में मैनेजिंग डायरेक्टर श्री रामअवतार अग्रवाल ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि डिस्ट्रीब्यूटर्स ने ही श्याम धणी इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया है। हमारे पिताजी श्री गिरधारी लाल अग्रवाल द्वारा 1995 में स्थापित की गई यह इंडस्ट्री दिन प्रतिदिन नये आयाम बाजार में स्थापित कर रही है। पिताजी के बताए रास्ते पर चलते हुए हमने ईमानदारी और मेहनत के साथ कार्य करते हुए अपनी गुणवत्ता के साथ अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि मैं हमारे डिस्ट्रीब्यूटर्स के बारे में कह सकता हूं कि हमारी गुणवत्ता और शुद्धता के कारण किसी इंसपेक्टर की जांच से भी घबराहट नहीं हो सकती है। हम प्रोडक्टस को पूरी तरह लैब में पास होकर ही बाजार में उतारते हैं। उन्होंने बताया कि आधुनिक मशीनों द्वारा पूरी शुद्धता के साथ हम मसाले तैयार करते हैं। मिर्च का नया प्लांट लगाया जा रहा है। नये साफ्टवेयर खरीदे जा रहे हैं जिनके माध्यम से आधुनिक तरीके से कार्य किया जाएगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि जो भी डिस्ट्रीब्यूटर्स श्याम धनी इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ है उसको कभी घाटा नहीं लगने दिया जाएगा। अंत में इस कार्यक्रम में आने के लिए सबका धन्यवाद ज्ञापित किया। जोनल बिजनेस मैनेजर (सेल्स) अरुण शर्मा लिंक के दमदार प्रस्तुतिकरण ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। उल्लेखनीय है कि श्याम धनी इंडस्ट्रीज मसालों की दुनिया में जाना-पहचाना नाम है l जिसने मध्य एशिया और पश्चिमी देशों तक अपनी पहुँच बना चुकी है l
इसी को आगे बढ़ाते हुए श्याम धनी इंडस्ट्रीज की ओर से “उड़ान 2022-23” स्कीम चालू की गई थी जिसकी समय अवधि 9 सितम्बर-2022 से 15 मार्च-2023 तक निर्धारित की गई थी l स्कीम के अंतर्गत “धमाका लक्की ड्रॉ ऑफर“ में पहला पुरस्कार हीरो मोटरसाइकिल (2 पीस) , दूसरा पुरस्कार लैपटॉप (Acer i3) (3 पीस), तीसरा पुरस्कार Split A.C. 1.5 Ton (6 पीस), चौथा पुरस्कार वाशिंग मशीन (15 पीस) , पांचवा पुरस्कार चांदी के सिक्के 100 ग्राम (25 पीस), छठा पुरस्कार चांदी के सिक्के 50 ग्राम (50 पीस), सातवां पुरस्कार चांदी के सिक्के 25 ग्राम (100 पीस) खोले गए l