जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर किए पुरुस्कार वितरण
केकड़ी @ जागरूक जनता (विजेन्द्र पाराशर)। राजस्थान मिशन 2030 का विजन दस्तावेज गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जारी किया गया । मिशन 2030 का जिला स्तरीय कार्यक्रम नगर परिषद सभागार में आयोजित किया गया। जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि राजस्थान मिशन 2030 के अंतर्गत मुख्यमंत्री द्वारा विजन डॉक्यूमेंट 2030 जारी किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में विजन डॉक्यूमेंट जारी करने के उपरांत विजन 2030 के संबंध में आयोजित निबंध प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया। इसमें उच्च माध्यमिक विद्यालय टांटोटी के भवानी सिंह को जिला स्तर पर प्रथम आने पर टैबलेट , राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भिनाय की खुशी छिपा को, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कराटि की एकता जाट, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बन का खेड़ा टोडारायसिंह की टीना बैरवा को श्रेष्ठ रचनाओं के लिए स्मार्टफोन से पुरस्कृत किया गया । उन्होंने बताया कि इसी प्रकार निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता में जिले मे प्रथम आने पर निर्मला कोठारी शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय सावर के हेमराज कमेडिया को निबंध लेखन एवं हर्षिता जैन को भाषण के लिए एक लाख रुपए की राशि से पुरस्कृत किया गया । इसके साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं को गणवेश वितरण भी किया गया ।