अंतर-विद्यालयीय तकनीकी प्रतियोगिता – CONNECTECH (UEM तकनीकी बोनांजा) आयोजित

जयपुर. यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (UEM), जयपुर/कोलकाता द्वारा श्रीमाधोपुर में जिले के शीर्ष विद्यालयों के बीच सबसे बड़ी अंतर-विद्यालयीय तकनीकी प्रतियोगिता – CONNECTECH (UEM तकनीकी बोनांजा) का आयोजन किया गया।

यूनिवर्सिटी के अधिकारी कृशानु बनर्जी व सुमन चक्रबर्ती ने बताया की अंतर-विद्यालयीय तकनीकी प्रतियोगिता- CONNECTECH (UEM तकनीकी बोनांजा) कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर के वाईस चांसलर प्रो. डॉ. बिस्वजॉय चटर्जी, प्रोवोस्ट प्रो डॉ प्रदीप कुमार शर्मा, प्रो रविंद्र मांजू, प्रो. आशुतोष गौतम, महेश चौधरी, विष्णु जगाका, श्याम प्रताप सिंह, अभिषेक शर्मा ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर किया।

यूनिवर्सिटी वाईस चांसलर प्रोफेसर डॉ. बिस्वेजॉय चटर्जी ने बताया की अंतर-विद्यालयीय तकनीकी प्रतियोगिता -CONNECTECH (UEM तकनीकी बोनांजा) में राजस्थान पब्लिक स्कूल, आर्यन मॉडल स्कूल, वेदांत गुरुकुल पब्लिक स्कूल, श्री शास्त्री सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जीसीए सेकेंडरी स्कूल, वेन्था गुरुकुल पब्लिक स्कूल, एस. वी. साइंस स्कूल, आदि श्रीमाधोपुर के प्रतिष्ठित संस्थानों ने भाग लिया। अंतर-विद्यालयीय तकनीकी प्रतियोगिता – CONNECTECH (UEM तकनीकी बोनांजा) में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर राजस्थान पब्लिक स्कूल श्रीमाधोपुर को चैंपियन स्कूल व आर्यन मॉडल स्कूल को उपविजेता स्कूल वर्ष 2023 का ख़िताब देकर पुरस्कृत किया गया।

उपरोक्तानुसार अंतर-विद्यालयीय तकनीकी प्रतियोगिता – CONNECTECH (UEM तकनीकी बोनांजा) कार्यक्रम में छात्रों ने छः स्पर्धाओं 1. NIRMANA – विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता – कक्षा 9 से 12, 2. तकनीक – ड्राइंग प्रतियोगिता – कक्षा 8 से 12 तक , 3. पाइथागोरस स्टार – मैथ्स टेस्ट – कक्षा 9 और 10, 4. PYTHAGORAS PRO – मैथ्स टेस्ट – कक्षा 11 और 12, 5. बायो ब्रिलिएंट 6 . जिज्ञासा में भाग लिया

प्रत्येक कार्यक्रम के लिए प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाले छात्रों को यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर की और से नकद पुरस्कार के साथ साथ योग्यता प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह तथा कार्यक्रम में भाग लेने वाले अन्य छात्रों को भागीदारी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पधारे हुए सभी अतिथिओं का यूनिवर्सिटी कुलपति प्रो. डॉ. बिस्वजॉय चटर्जी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...